Category Archives:  LifeStyle

Makeup Tips: इन 5 मेकअप टिप्स से आप दिखेगी जवां जवां, नहीं दिखेगी बढ़ती उम्र

Dec 29 2020

Posted By:  Sunny

जैसे जैसे उम्र बढ़ती है, उसका सीधा सीधा असर शरीर पर पड़ने लगता है | लेकिन चेहरे पर इसका असर दिखाई देने लगता है | अधिकतर महिलाये अपने चेहरे को लेकर अधिक सचेत रहती है, उनका अपनी ख़ूबसूरती पर अधिक ध्यान देता है | लेकिन बढ़ती उम्र अपना असर दिखने लग जाती है | ऐसे में इससे बचने का आसान तरीका मेकअप ही है, जो आपकी बढ़ती उम्र को जाहिर नहीं होने देता | ऐसे में आज हम आपको मेकअप से जुडी कुछ टिप्स बताने जा रहे है, जिनकी मदद से आप अपनी उम्र से ज्यादा जवान दिखने लगेगी |


हाइड्रेटिंग कंसीलर


चेहरे पर आँखों के नीचे काले धब्बे चाँद पर लगे दाग जैसे लगते है | यदि आप इससे जूझ रहे है, तो कंसीलर इसमें मदद कर सकता है | लेकिन इसमें आप यदि हाइड्रेटिंग कंसीलर का प्रयोग करे तो ये प्रभावी साबित होगा, इससे धब्बे हटेंगे और चेहरे पर रौनक आएगी | हालाँकि इसका उपयोग आवश्यकता से अधिक ना करे |

आइब्रो बढ़ाये


बढ़ती उम्र के साथ आइब्रो पतली होती चली जाती है | इसीलिए आपको इन्हे फील करने की जरूरत है, यानी थोड़ी बढ़ाने की जरूरत है | ऐसा करके आप उम्र से कम दिखाई देगी | इसके लिए आप आइब्रो पेंसिल का उपयोग करे और किनारो को हाईलाइट करे |



पिंक ब्लश


गुलाबी गाल जवान और खूबसूरत त्वचा का संकेत देते है | इसीलिए आप अपने गालो पर हल्के गुलाबी ब्लश का इस्तेमाल करे | इसके लिए आप क्रीम ब्लश का उपयोग करे, जो आपकी त्वचा में आसानी से समा जाए |

पाउडर को कम करे इस्तेमाल


जिस प्रकार कंसीलर के अधिक इस्तेमाल से चेहरे पर लाइन बन जाती है, उसी तरह अधिक पाउडर के इस्तेमाल से ये आपकी त्वचा पर जमने लगता है | इसलिए इसका इस्तेमाल कम करे और पाउडर लगाने के लिए ब्रश का इस्तेमाल करे | आपके लिए लूज़ पाउडर का इस्तेमाल बढ़िया रहेगा |

फ्रंट बैंग का इस्तेमाल


ख़ूबसूरती में बालो का भी बड़ा महत्व है, इनके बिना ख़ूबसूरती अधूरी है | जवान दिखने के लिए आप हेयर स्टाइल में फ्रंट बैंग का इस्तेमाल करे | इससे आपकी त्वचा भी कवर होगी और आप जवां दिखेगी | वैसे बता दे फ्रंट बैंग का इस्तेमाल कभी पुराना नहीं होता |
  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर