Category Archives:  LifeStyle

Beauty Tips: सर्दियों में काले पड़ रहे है हाथ, तो अपनाये ये आसान सी टिप्स

Jan 04 2021

Posted By:  Sunny

सर्दियों का मौसम लोगो को खूब भाता है | लेकिन सर्दी के मौसम की एक चीज सबसे बेकार है और वह त्वचा का रूखापन | सर्दियों में त्वचा रूखी और बेजान हो जाती है, साथ ही गंदगी की परत भी उस पर चढ़ने लगती है | मृत कोशिकाएं भी त्वचा पर जमने लगती है | इसके अलावा सर्दियों में प्रदूषण, धूल मिट्टी और सूर्य की किरणों से हाथों पैरो की त्वचा चेहरे की अपेक्षा काली पड़ने लगती है | यदि आप भी ऐसी ही परेशानी से जूझ रहे है, तो हम आपको कुछ टिप्स देने जा रहे है | जिनकी मदद से आपकी बेजान और रूखी त्वचा फिर से दमकने लगेगी |



अपने हाथों पैरो की त्वचा के कालेपन को दूर करने के लिए आप दूध और सेंधा नमक इस्तेमाल करे | इसके लिए आप दो चम्मच कच्चे दूध में दो चम्मच सेंधा नमक मिला दे | आप चाहे तो इसमें एक चम्मच शहद भी मिला सकते है | अब इस तैयार पेस्ट से अपनी त्वचा को स्क्रब करे | इससे आपकी त्वचा का कालापन दूर होगा, साथ ही त्वचा मुलायम भी बनेगी |




त्वचा को निखारने के लिए आप 2 चम्मच चन्दन पाउडर में टमाटर, निम्बू और खीरे का रस मिला ले | अब इस पेस्ट को अपने हाथो पैरो पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दे, फिर धो ले | हफ्ते में 2 बार इस उपाय को करने से आपकी त्वचा का कालापन दूर हो जायेगा |


त्वचा का कालापन दूर करने में संतरा आपकी मदद कर सकता है | इसके लिए आप संतरे के छिलको को सूखा ले और उनका पाउडर बना ले | अब इसमें दूध मिलकर गाढ़ा पेस्ट बना ले और इसे अपने हाथो पैरो पर लगा ले | पेस्ट के सूखने पर इसे धो ले | इससे आपकी त्वचा की प्राकृतिक रंगत निखर कर आएगी |


हाथो पैरो की त्वचा को चमकाने के लिए आप हाथो पैरो पर चीनी और निम्बू के रस की कुछ बुँदे मिलाकर रगड़े | फिर ठंडे पानी से हाथ पैर धो ले | इससे त्वचा पर जमी मृत कोशिकाएं दूर होगी, साथ ही त्वचा में निखार आएगा |
  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर