Category Archives:  LifeStyle

Beauty Tips: नहीं पड़ेगी पार्लर जाने की जरूरत, ये उपाय देंगे दमकता चेहरा

Feb 08 2021

Posted By:  Sunny

सूंदर दिखने की हर किसी की चाह होती है, हालाँकि ऐसा चाहना गलत भी नहीं है | कई लोग अपनी इस चाहत को पाने में सफल भी होते है, लेकिन कई बार इसमें असफल भी होते है | दरअसल लोग मनचाहा निखार पाने के लिए तरह तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट इस्तेमाल करते है, ब्यूटी पार्लर और सैलून में पैसा भी खर्च करते है | परन्तु कई बार ये सब प्रयास भी व्यर्थ ही साबित होते है | ऐसे में अगर आप ऐसी परेशानी से जूझ रहे है, तो हम आपके लिए कुछ घरेलू उपाय लेकर आये है | जिनसे आपकी ख़ूबसूरती में चार चाँद लग जायेंगे |


एलोवेरा


एलोवेरा के गुणों से तो आप परिचित होंगे ही, ब्यूटी प्रोडक्ट्स में इसका खूब इस्तेमाल होता है | ये चेहरे की सुंदरता के साथ साथ चेहरे को कई तरह क अन्य लाभ भी पहुंचाता है | चेहरे से काले धब्बे, दाने, मुंहासो के निशान से छुटकारा पाने के लिए आप चेहरे पर नियमित रूप से एलोवेरा जेल लगाए | फिर गुनगुने पानी से धो ले, इससे आपको शीघ्र ही लाभ होगा |



मलाई


मलाई तो आपने खूब खायी होगी, लेकिन इस बार आपको मलाई खानी नहीं है | दरअसल चेहरे के निखार के लिए मलाई बेहद ही कारगर है | इसके लिए आप मलाई ले और उसमे थोड़ी हल्दी और गुलाबजल मिलकर पेस्ट बना ले | अब इसे चेहरे पर अच्छे से लगाने के 20 मिनट बाद धो ले | रोजाना इस उपाय से आपको जल्द ही असर दिखने लगेगा |

नीम्बू


नीम्बू में कई तरह के गुण छिपे होते है, इनमे एंटी ऑक्सीडेंट्स पाए जाते है, साथ ही एस्कॉर्बिक एसिड भी होते है | जो कि चेहरे को चमकदार बनाने के लिए उपयोगी है | इसके लिए आप बस नीम्बू के रस को चेहरे पर लगाए और 10 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो ले | इसके अलावा आप चाहे तो शहद में जैतून का तेल मिलकर भी चेहरे पर लगा सकते है | इससे आपके चेहरे का रूखापन दूर होगा और चमक बढ़ेगी |

टमाटर


टमाटर केवल सब्जी का स्वाद ही नहीं बढ़ाता, ये आपके चेहरे का निखार भी बढ़ाता है | इसके लिए आप एक टमाटर को बीच में से काट ले, फिर आपने चेहरे पर 15 मिनट तक मले | फिर चेहरे को धो ले, इससे आपके चेहरे को एंटी ऑक्सीडेंट्स मिलेंगे और निखार बढ़ेगा |
  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर