Category Archives: Gallery
KIKI के बाद एक और चैलेंज हुआ वायरल : आप भी करना पसंद करोगें ? देखिये
Oct 26 2018
आजकल सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाये ये कोई नहीं बता सकता | कब कौनसा चैलेंज लोगो को देखने को मिल जाए ये कोई नहीं बता सकता | अभी कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर किकी चैलेंज की काफी धूम रही | हर किसी ने चलती गाड़ी में वीडियो बना सोशल मीडिया पर अपलोड किया पर कुछ समय बाद इस चैलेंज ने इतना भयानक रूप ले लिया कि पुलिस को बीच में आकर कीकी चैलेंज कर रहे लोगों को गिरफ्तार तक करना पड़ा | और लोगो को इसे न करने की सलाह देनी पड़ी |
लेकिन सोशल मीडिया पर अब एक और चैलेंज खूब वायरल हो रहा है जिसे 'flaunt your wealth' चैलेंज नाम दिया गया है | ये चैलेंज अभी हमारे पडोसी देश चीन में काफी वायरल हो रहा |
इस चैलेंज में लोग ऐसी तस्वीरें शेयर कर रहे हैं, जिसमें वे कार के गेट से गिरकर जमीन पर पड़े दिखाई देते है | और उनकी कीमती चीजें बिखरी हुई होती है |
सोशल मीडिया पर कुछ लोगों का कहना है कि यह चैलेंज रूस में 'falling stars' नाम से शुरू हुआ था | जो अब चीन में पहुंच गया है | तस्वीरें देखने से आपको ऐसा लगता है जैसे व्यक्ति का पैर गाड़ी के गेट में फंस गया और वह अचानक गिर पड़ा |
दिलचस्प बात यह है कि कार नहीं है, तो कुछ लोग सीढ़ी पर गिरकर, तो कुछ लोग तो यूं ही कहीं भी गिरे-पड़े अपनी फोटो शेयर करने में लगे हुए है | चीन में इसकी लोकप्रियता इतनी तेजी से बढ़ी है कि चीन में इस नाम से टी-शर्ट भी आ गई है |
लोग अपनी कई मजेदार तस्वीरें flaunt your wealth चैलेंज नाम से शेयर कर रहे है | हलाकि अभी भारत में इस चैलेंज के कोई नमूने देखने को नहीं मिले है |
images source- google images
ये देखना दिलचस्प होगा की भारत में ये चैलेंज आता है या नहीं, और आएगा तो यहाँ के लोग कैसी तस्वीरें अपलोड करते है |
  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर