Category Archives:  Spiritual

भारत में इस जगह लगता है भूतो का मेला, खुद पुलिस करवाती है मेले का आयोजन | जानिये...

Nov 18 2018

Posted By:  Sandeep

भारत में मेलो का बहुत बड़ा महत्त्व है | भारत के किसी भी कोने में मेले का आयोजन हो तो उसे देखने के लिए दूर-दूर से काफी संख्या में लोग आते है | आज हम आपको बताने जा रहे है ऐसे है मेले के बारे में, लेकिन यह मेला इंसानो का नहीं बल्कि भूतो का है | इस मेले का आयोजन प्रति वर्ष किया जाता है |


भारतीय समाज में घोर अंधविश्वास होता है | इसी बात को सिद्ध करता है मिर्जापुर का यह मेला | उत्तरप्रदेश के मिर्जापुर में अहरौरा थाना क्षेत्र के बरही गांव में बेचुबीर की चौरी पर भूतों का मेला लगता है। यहाँ प्रतिवर्ष भूत बाधा के निवारण के लिए दूर-दूर से लोग आते है | यहाँ के स्थानीय लोगो का कहना है की इस मेले का इतिहास लगभग 350 वर्ष पुराना है |

इस स्थान के लिए कहा जाता है की यहाँ बाबा बेबूबीर की समाधी है | इस समाधी से लगभग दो किलोमीटर की दूरी पर एक नदी बहती है जिसका नाम भक्सी नदी है | जो लोग भूत-बाधा से ग्रसित है वे लोग यहाँ आते है | जिस दिन मेले का आयोजन होता है, उसी दिन मेले में आने वाले लोग प्रातः काल ही भक्सी नदी में स्नान कर लेते है | इसके बाद अपने पुराने कपडे नदी के किनारे छोड़कर बाबा बेबूबीर की समाधी की ओर चल पड़ते है | 


इसके बाद जो यहाँ देखने को मिलता है वह काफी अचंभित कर देने वाला है | यहां आये सारे लोग झूमने लगते है | ऐसा लगता है की मानो यह किसी पागलखाने से भागे हुए मरीज हो | यहाँ भूत बाधा से परेशान लगभग एक हजार व्यक्तियों से भी ज्यादा आते है | इसके बारे में कहा जाता है की यहाँ आने वाले लोगो में चुड़ैलों ओर भूतनियों का वास होता है | इस कारण जब यह बाबा की समाधी के पास जाते है जो भूत अपने असली रूप में आ जाते है | यहां यह मान्यता है कि समाधि के पास मौजूद हवन कुंड की अग्नि में चावल फेकने से सारे भूत खत्म हो जाते है। 


यह मेला देखने के लिए बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखण्ड और मध्यप्रदेश से लोग आते है | इस मेले का आयोजन पुलिस प्रशासन की देख रेख में होता है | मेले के समय खुद पुलिस यहाँ तैनात रहती है | इस मेले में आने से भूत-बाधा ही समाप्त नहीं होती है | बल्कि, बाबा बेबूबीर के आशीर्वाद के प्रताप से संतान प्राप्ति भी होती है | यह पुरे भारत में सबसे बड़ा स्थान है जहाँ इतनी बड़ी संख्या में भूतो का जमावड़ा होता है इसलिए भारत में इस मेले को भूतो का मेला भी कहते है |
  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर