Category Archives:  LifeStyle

शराब के सेवन से एक ही दिन में इन गंभीर बिमारियों को कर सकते है समाप्त | जानिए...

Dec 24 2018

Posted By:  Sandeep

भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में शराब को बहुत ही खतरनाक मादक पदार्थ माना जाता है | शराब के लिए कहा जाता है की यह पहले वंश की मर्यादा का विनाश करती है | इसके बाद घर का विनाश करती है और अंत में व्यक्ति का विनाश करती है | लेकिन क्या आप जानते है कि शराब पीने से कुछ बीमारियां ख़त्म हो जाती है


जी हाँ, आपको शायद यह सुनकर हैरानी हो | लेकिन विशेषज्ञों का कहना है की यदि आपको भारतीय देशी शराब और अंग्रेजी शराब का सही उपयोग आता हो, तो यह आपकी बहुत सारी बिमारियों का नाश कर सकती है | आइये उन बिमारियों के बारे में खुलकर जाने और शराब का प्रयोग किस तरह किया जाये, जिससे आपको छोटी-मोटी बीमरियों के लिए डॉक्टर्स के पास ना जाना पड़े |

यदि आप शीत ऋतू में जुकाम से परेशान है और आप काफी दवाईया ले चुके है | लेकिन कोई भी फायदा आपको नहीं मिल रहा है तो आज हम आपको ऐसा उपाय बतायेंगे की जिससे आपके जुकाम और खांसी लुप्त हो जायेगी | इसके लिए आपको एक प्याली में थोड़ी सी भारतीय शराब ( Indian Bear ) लेनी है और उसे गर्म करना है | 

उसे सिर्फ उतना ही गर्म करे | जितना की आप पी सके | यह कार्य ध्यान पूर्वक करे नहीं तो घर में आग लगने के चांस हो सकते है | यदि आपके खांसी भी है तो आधी चम्मच हल्दी मिलाये | इसके पश्चात् इसे सोने से पहले पी ले | लेकिन ज्यादा ठंडा ना करे | इससे आपके शरीर में पुरानी से पुरानी खांसी, जुकाम का अंत हो जायेगा |  


इसके अतिरिक्त यदि आपके शरीर में चोट लगी हो और आप दर्द सहन ना कर पा रहे हो तो थोड़ी सी शराब का सेवन करने से आपको राहत प्राप्त होगी | लेकिन आपको इस बात का ध्यान रखना होगा की यदि चोट सर पर लगी हो या डॉक्टर्स की दवाईया चल रही हो, तो किसी भी कीमत पर शराब का सेवन ना करे | यह सिर्फ घरेलु नुस्खे है | जो विषम परिस्थितियों में कारगर साबित होते है | 

दोस्तों, हम अपने आर्टिकल के जरिए शराब का प्रचार-प्रसार नहीं कर रहे है | लेकिन यह कुछ घरेलु नुस्खे है जो आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकते है और आपका काफी पैसा बच सकता है | लेकिन जिन लोगो को कोई मानसिक बीमारी हो या लिवर सम्बंधित कोई समस्या तो हम उनके लिए शराब का सेवन दवा के रूप में करने का समर्थन नहीं करते है | 


बौद्ध धर्म में कहा गया है की मनुष्य को अति का विरोध करना चाहिए | क्योंकि इससे मनुष्य का पतन शीघ्र हो जाता है | इसलिए यदि शराब को लिमिट में पिया जाये तो दवा के रूप में काम आती है | इसके अत्यधिक सेवन से लिवर सम्बंधित समस्याएं हो सकती है |
  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर