Category Archives:  Spiritual

इस मंदिर का पुजारी कोई इंसान नहीं बल्कि एक बंदर हैं जानिए कहा हैं ये अनोखा मंदिर

Apr 22 2019

Posted By:  AMIT

भारत के मंदिरों की एक अजीब सी पहेली है यहाँ के हर मंदिर का एक अलग इतिहास हैं | राजस्थान के अजमेर में बजरंग गढ़ मंदिर है, यह हनुमानजी का पुराना मंदिर है यह मंदिर इन दिनों काफी चर्चा में हैं | चर्चा का विषय कोई इंसान नहीं बल्कि एक बंदर हैं, बंदर का नाम ' रामू ' हैं जो बीते 8 साल से मंदिर की सेवा में लगा हुआ हैं | मंदिर के आस-पास के लोगों ने बताया कि यह बंदर साक्षात हनुमानजी का रूप बताते हैं |


हनुमानजी की सेवा में लगा बंदर ' रामू ' की तश्वीरे इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं जिसमें वह एक व्यक्ति को आशीर्वाद देता हुआ दिख रहा हैं | ' रामू ' लम्बे वक्त से इस मंदिर में हैं, अब यह मंदिर ही उसका घर हैं मंदिर के पुजारी ने बताया कि जब हनुमान चालीसा का पाठ होता हैं, तो रामू उसे गौर से सुनता हैं इतना ही नहीं आरती के दौरान वह घंटी भी बजाता हैं तथा साथ में भजनों पर नृत्य भी करता हैं | मंदिर के चौकीदार ओंकार सिंह से बंदर ' रामू ' का एक खास रिस्ता हैं | 
चौकीदार ओंकार सिंह बताते हैं कि 8 वर्ष पहले रामू किसी मदारी से छूटकर इस मंदिर में आया था और उस वक्त ' रामू ' बहुत बीमार था |

तब उन्होंने ही उसकी सेवा की तब से दोनों का अटूट रिस्ता हैं, मंदिर के पुजारी ने बताया कि ' रामू ' भक्तों की तरह माथे पर टिका लगवाता हैं और पूजा में भी शामिल होता हैं | ' रामू ' मंदिर में आने वाले भक्तों व श्रद्धालुओं के सर पर हाथ रखकर उन्हें आशीर्वाद भी देता हैं और मंदिर में हनुमानजी की मूर्ति का मुख खुला हुआ हैं | मान्यता हैं कि भक्तों द्वारा अर्पित किया गया प्रसाद सीधा हनुमानजी के मुख में जाता हैं | 
  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर