Category Archives:  LifeStyle

बार-बार चक्कर व बेहोशी आने को न करें नजरअंदाज, जनलेवा हो सकते है परिणाम..जानिए क्यों

Apr 29 2019

Posted By:  AMIT

आपको कभी भी चक्कर या आपको लगता है कि आप बेहोश होने वाले हैं | तो ये चक्कर आना आपके लिए अच्छे संकेत नहीं हैं और चक्कर आने से आप गिरकर घायल भी हो सकते है और आपको चोट भी लग सकती हैं | ये चोटे घातक भी हो सकती है और आपकी जिंदगी के लिए खतरा साबित हो सकती है, अगर आप कभी अचानक बेहोश हो जाते है तो ये ह्रदय रोग की चेतावनी भी दे सकता हैं |


ये चक्कर आने और बेहोश की इस बीमारी को डॉक्टरों ने मेडिकल शब्दावली में ' सिंकोप ' नाम दिया हैं | अगर आप अस्थायी रूप से बेहोश होना सिंकोप की शुरूवात मानी जाती है, इस बीमारी का मुख्य कारण मस्तिष्क में खून का अपर्याप्त प्रवाह-बह होता हैं | इन चक्करों का आना एरिथिमिया का संकेत भी हो सकता है जो हमारे दिल की धड़कनों के असामान्य होने के कारण होता है, इससे दिल का दौरा पड़ने की संभावना बढ़ जाती हैं | भारत में इस बीमारी के लक्षण हर उम्र के लोगों में देखने को मिल जाती है, लेकिन युवा वर्ग के लोगों में इसकी संभावना बढ़ जाती है और उनको हार्ट अटैक आने ज्यादा चान्स रहते हैं | बेहोशी या सिंकोप ह्र्दय को जब किसी तरह का नुकशान पहुंचता है तो ह्र्दय के खून को पंप करने की क्षमता को कमजोर कर देता हैं | 

ऐसे करें उपचार 
- घबराहट, सिर चकराना, बहुत कमजोरी महसूस होना, थकान होने या सांस में परेशानी होने पर तुरंत डॉक्टर को दिखाए |
- अगर आपको बेहोशी जैसा कुछ महसूस होता हो, तो दिमाक का ब्लड सर्क्युलेशन बेहतर करने के लिए लेट जाए | 
- आप कितनी बार बेहोश हुए इसका रिकॉड जरूर रखे, चाहे एक बार ही बेहोश क्यों ने होवे और नुकशान से बचने के लिए          डॉक्टर से एडवाइस ले |
- ऐसे बेहोश होने को नजर अंदाज न करें नहीं तो ये आपके लिए जानलेवा हो सकती हैं | 
  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर