Category Archives:  Spiritual

हर मनुष्य का बुरा वक्त आने से पहले छिपकली देती हैं ये संकेत..जानिए

Apr 30 2019

Posted By:  AMIT

वर्तमान में सभी लोग चाहते है कि उनका जीवन हंसी-खुशी कटे और उन्हें किसी भी प्रकार की जीवन में बाधा न आए | भारतीय शास्त्रों के अनुसार हमें अपने जीवन में कभी न कभी खुसी के साथ दुःख भी भुगतना पड़ता है, लेकिन बुरा वक्त आने से पहले सचेत भी करता हैं | बहुत से लोग ऐसे है जिनको पता भी बुरा वक्त आने से पहले हमें आगाह-सचेत किया जाता है लेकिन हम उसे समझ नहीं पाते हैं | 


अगर आप इन बुरे सकेतों से बचना चाहते है तो आज हम आप को जो संकेत बताने जा रहे है उन को ध्यान में रखना इन्हे अगर आपने जान लिया तो आप बुरे समय से पहले ही सचेत हो सकते हैं | आप तो जानते ही होंगे इस पृथ्वी पर होने वाली घटनाओं का सबसे पहले जीव-जन्तुओं को आने वाले संकट का पता चलता है, फिर चाहें वो पशु हो या पक्षी दोनों ही जीवन में आने वाली कठिनाइयों के बारे में सचेत करना शुरू कर देते हैं | जैसे कोवा किसी भी इंसान के मरने से पहले उसकी घर की छत पर बैठ जाता है और कुत्ता जोर-जोर से रोने लगता है, इनके अलावा एक जानवर और भी है जो हमें हमारे बुरे समय की जानकारी देता हैं | छिपकली एक और ऐसा जानवर है जो अगर किसी के घर में दिखाई दे जाती है तो लोग उसे भगाने लग जाते हैं | लेकिन आपको पता नहीं छिपकली आपको आगाह-सचेत करने आती है, तो जानते है छिपकली कौनसे संकेत हमें देती हैं | 


1. छिपकली कई बार आपके घर के फर्श पर होती है और आपके अंदर कमरे में आते ही आपके ऊपर गिर जाती हैं | आप उसके गिरने को अनदेखा कर देते है लेकिन वह आपको सचेत करने आती है कि अब आपके घर में लड़ाई होने वाली हैं | ऐसी सिचवेशन में आपको अपने गुस्से को काबू और कंट्रोल करना हैं | 


2. जब भी नए घर, कमरें या दुकान को खरीदने जाते है अगर आपको वहां मरी हुई छिपकली दिख जाए तो आपको उस घर या दुकान को तुंरत छोड़ देना चाहिए | उस जगह को बिल्कुल नहीं ख़रीदना चाहिए क्योंकि ये अपशगुन होता है जिसके बारे में छिपकली हमें बताती हैं | 


3. शास्त्रों के अनुसार अक्सर लोगों के साथ होता है कि वे जब भी बाहर किसी काम से जाते है तो उन्हें दरवाजे पर छिपकली दिखाई देती हैं | जिसे आप और हम लोग अनदेखा कर देते है, लेकिन आपको छिपकली को देखकर बाहर नहीं जाना चाहिए और अपने जरूरी को काम को रोक देना चाहिए | आप कुछ समय रुकने के बाद उस काम को पूरा करने बाहर जा सकते हैं | 
  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर