Category Archives:  LifeStyle

स्मार्टफोन से हो सकती है बांझपन की शिकायत और भी गंभीर बीमारि, जा सकती है जान भी !

May 07 2019

Posted By:  AMIT

आजकल स्मार्टफोन की लत से लोगों में स्वास्थय सबंधी कई समस्याएं उत्तपन हो रही है, एक रिसर्च में इस बात का खुलासा हुआ है कि लोग जितना ज्यादा समय अपने मोबाइल के साथ बिताते हैं | उसका हमारी सेहत पर बहुत बुरा असर पड़ता है, इससे हमारे जीवन में अनिंद्रा, मेमोरी पॉवर, सक्रियता, काम करने की क्षमता और लोगों के रिश्ते प्रभावित होते हैं | इसके साथ ही जो लोग जरूरत से ज्यादा मोबाइल का इस्तेमाल करते है उनकी उम्र भी काफी कम हो जाती है, स्मार्टफोन की वजह ज्यादा इस्तेमाल से हमारी बॉडी में कोर्टीसोल हार्मोन का प्रभाव काफी तेजी से देखने को मिलता हैं | 


इसलिए हमारे स्मार्टफोन की वजह से अवसाद का असर बढ़ जाता है कोर्टीसोल हार्मोन का स्तर बढ़ने से न केवल सेहत प्रभावित होती है बल्कि हमारी उम्र भी घट जाती हैं | मोबाइल फ़ोन से ज्यादा बातचीत का असर डोपामाइन हार्मोन प्रभावित होता है, डोपामाइन हार्मोन लत लगने और नई आदतों के विकसित होने के लिए जिम्मेदार होता हैं | शोधकर्ताओं के मुताबिक, स्मार्टफोन के लत के पीछे डोपामिन हार्मोन का हाथ होता है और इसी के साथ हमारे शरीर में कोर्टीसोल का लेवल बढ़ रहा हैं | जो हमारे शरीर के काफी खतरनाक होता है, इस हार्मोन का काम हमारे शरीर में अचानक हुए बदलाव जैसे ब्लड प्रेशर, हाई रेट या ब्लड सुगर बढ़ने पर उसे नियंत्रित करने का हैं | 

लेकिन इससे ठीक उल्ट चिंता और अवसाद की स्थिति में भी हमारे शरीर में काफी तेजी से कोर्टीसोल हार्मोन बनते है, इस बारे में प्रोफेशर डेविड ग्रीनफील्ड का कहना है कि अगर आप अक्सर स्मार्टफोन के आसपास रहते है या तनाव में भी आपको इसकी रिंग सुनाई देती हैं | तो आपकी बॉडी में कोर्टीसोल हार्मोन का स्तर बढ़ जाता है, कई बार आदतन लोग बार-बार अपने स्मार्टफोन को चैक करते है इसके कारण अवसाद, वजन बढ़ना चया-पाचया (मेटाबॉलिजम) डायबिटीज टाइप 2 , नपुंसकता की शिकायत और डिमेंशिया जैसी गंभीर बीमारिया हो सकती हैं | 
  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर