Category Archives:  LifeStyle

अगर आप भी हमेशा रहना चाहते है फिट तो शाम के वक्त न करें भोजन, रिसर्च में हुआ खुलासा..

May 10 2019

Posted By:  AMIT

हम खुद को स्वस्थ और फिट रखने के लिए क्या-क्या नहीं करते है, पुरे दिनभर काम करना हमारे शरीर के लिए थकान भरा हो जाता हैं | हम काम करने के बाद आराम करते है और दिनभर की भूख को मिटाने के लिए शाम के समय खाना खाते है, लेकिन हाल ही हुई एक रिसर्च में खुलाशा हुआ कि, शाम के समय खाना खाने से आपका वजन बढ़ सकता हैं | यह रिसर्च 31 लोगों की जांच करने के बाद की गई है इस स्टडी में महिलाओं की संख्या सबसे ज्यादा है जिनका वजन तेजी से बढ़ता है, जो अधिक वजन-ओवरवेट से काफी परेशान हैं |  


अमरीका की यूनिवर्सिटी ऑफ़ कोलोराडो स्कूल ऑफ़ मेडिसिन के एंडोक्रिनोलॉजी डिपार्टमेंट के डॉ.अदनिन ज़मन का कहना है कि, हम वजन घटाने के परीक्षण की शुरुवात में अधिक वजन मोटापे के साथ रोगियों में भोजन और नींद के समय का मूल्यांकन करते हैं | जिससे पहले के प्रतिभागियों ने हस्तक्षेप शुरु किया हो और इस स्टडी में सामने आया कि देर या लेट खाना खाने से बॉडी मास एन्डेक्ट (Bmi) और जिससे बॉडी में फेट की मात्रा बढ़ जाती हैं | Bmi आपके फैट को बताता है जो कि आपकी हाइट और वजन के अनुसार मापा जाता है, स्टडी में पाया गया कि प्रतिभागियों को एक वजन-हानि परीक्षण में नामांकित किया गया था | जो हमारे दैनिक कैलोरी सीमा की तुलना समय-समय खिलाते थे, इसको आप दूसरे शब्दों में कह सकते है कि एक बार परीक्षण शुरु होने के बाद, वे दिन के कुछ घंटो के दौरान ही भोजन कर सकते है इस रिसर्च में 90 प्रतिशत महिलाओं ने हिस्सा लिया था जिनकी उम्र 36 साल से कम थी | 

इस रिसर्च के एक सप्ताह बाद उन पर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का यूज किया गया जो कि उनकी गतिविधि और नींद की निगरानी के लिए तैयार किए गए थे | इसके साथ ही यह डिवाइस आपके हर बार खाना खाने के बाद आपकी तश्वीर लेती है जो कि MealLogger नाम एप से लेनी है डॉ.अदनिन ज़मन और सहयोगी साथियों ने यह नहीं बताया कि किस समय खाना बेस्ट हैं | इसके साथ ही कैलोरी और न्यूट्रिशिनल वेल्यू को नहीं देखा, रिसर्च टीम ने ध्यान दिया कि, दिन में खाने के बाद हर प्रतिभागी देर से सोने गए लेकिन सभी ने रात में 7 घंटे की नींद पूरी कर ली थी | इस स्टडी में इस बात का खुलाशा हुआ कि इनके शरीर में 11 घंटे तक भोजन पचता है इस अध्यन में पाया कि जिन लोगों ने बाद में BMI और शरीर में की मात्रा का अधिक सेवन किया है जिससे मोटापे की संभावना बढ़ जाती हैं | 
  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर