Category Archives:  LifeStyle

डीप किस या फ्रेंच किस करने से गले में होता है, इस बीमारी के होने का खतरा..

May 14 2019

Posted By:  AMIT

जब जीवन में बात सेक्स की आती है तो सिर्फ मजा और मस्ती नहीं बल्कि ' सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिजीज Std या सेक्सुअली ट्रांसमिटेड इंफेक्शन Sti ' के होने का खतरा बना रहता हैं | आपको बता दें कि, ' गॉनोरिया' की एक सेक्सुअली ट्रांसमिटेड बीमारी है जो दुनियाभर में काफी कॉमन है, वैसे तो गॉनोरिया सिर्फ जेनिटल्स से फैलता है लेकिन एक रिसर्च में दावा किया गया कि, इससे गले में  गॉनोरिया होने का खतरा हो सकता है जो सिर्फ किश करने से फैलता हैं | 


इस रिसर्च में बताया गया है कि, सेक्सुअली ट्रांसमिटेड इंफेक्शन नाम के जनरल में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक डीप किसिंग जिसमें 'फ्रैंच किसिंग' और किसिंग के दौरान जीभ का इस्तेमाल होता हैं | जिसकी वजह से भी गे या बाइसेक्सुअल पुरुषों के गले में गॉनोरिया इंफेक्शन होने का खतरा मंडराता है, गॉनोरिया रेक्टम के अलावा कंठ और आंखों में भी हो सकता हैं | वहीं इसका इलाज काफी मुश्किल माना जाता है क्योंकि इस इंफेक्शन से कई बार एंटीबायोटिक्स दवाएं भी असर नहीं करती है इससे आगे चलकर मुंह में काफी बीमारियां होने लगती हैं | 


3100 पुरुषों पर कि गई एक रिपोर्ट के मुताबिक, पब्लिक हेल्थ कैम्पेनर्स ने लोगों को कॉन्डम यूज के जरिये गॉनोरिया होने के खतरे को कम करने की सलाह दी हैं | लेकिन इस नई स्टडी के नतीजे बताते है कि लोगों को यह सलाह देना ही काफी नहीं है फ्रेंच किसिंग या डीप किसिंग के जरिये कंठ में गॉनोरिया होने का खतरा रहता हैं | ऑस्ट्रलिया के मेलबर्न में पब्लिक हेल्थ सर्विस ने 2016-17 के बीच 3100 पुरुषों की जांच की और उनके डेटा इकट्ठा किये स्टडी में शामिल पुरुषों में या तो गे या बाइसेक्शुअल।इसके कारण दिखाई देने लगत्ते है ऐसा इसलिए कहा गया, क्योंकि गॉनोरिया हेट्रोसेक्शुअल्स की तुलना में इस कम्युनिटी के लोगों में इसके ज्यादा कारण दिखाई देते हैं | 
  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर