Category Archives:  Entertainment

टीवी एक्टर अंश अरोड़ा को यूपी पुलिस ने इतना पीटा कि Icu में भर्ती करवाना पड़ा, ऑर्डर कैंसिल करने की इतनी बड़ी...

May 18 2019

Posted By:  AMIT

टीवी सीरियल 'कसम तेरे प्यार की' से हिट होने वाले 'अंश अरोड़ा' और उनके छोटे भाई को गाजियाबाद पुलिस ने थाने ले जाकर पूरी रात पीटा, दोनों पर 3th डिग्री टॉर्चर का इस्तेमाल किया गया | बताया जा रहा है कि एक रात पहले अंश की दुकान के कर्मचारियों से बहस हो गई थी, ये स्टोर इंद्रापुरम गाजियाबाद में स्थित है, इसके बाद वो अपने भाई के साथ उस स्टोर पर माफी मांगने पहुंचे |  


इस दुकान पर अंश की मुलाकात गाजियाबाद पुलिस स्टेशन के एक ऑफिसर से हुई थी, ऑफिसर्स ने अंश और उसके छोटे भाई को तुरंत कस्टडी में ले लिया और इसके बाद दोनों को पूरी रात बुरी तरह पीटा और लॉकअप में बंद रखा | सोशल मीडिया पर अंश की कुछ तश्वीरें भी सामने आई है जिसमें उनके शरीर पर चोट के निशान दिखाई दे रहे है, मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, 'अंश ने 11 मई को एक दुकान से कुछ सामान और हॉटडॉग ऑर्डर किया था | जब उन्होंने बिल मांगा तो स्टाफ ने कहा कि सबकुछ रेडी है लेकिन हॉटडॉग के लिए आपको 1 घंटा इंतजार-वेट करना पड़ेगा, इसके बाद अंश ने सारा सामान कैंसिल करने के लिए कहा लेकिन स्टाफ कर्मचारी उन्हें अच्छे से रिप्लाई नहीं दे रहा था'| अंश ने बताया कि,'स्टाफ वालों ने कहा कि हम आपको बिना फ़ूड दिए आपसे पैसे कैसे ले सकते है, मैंने उनसे कहा कि मतलब आप हमें इंतजार करवाना चाहते है मैंने उनसे कहा कि आप ऑर्डर कैंसिल क्यों नहीं करते | इसके बाद हमारे बीच बहस हो गई थी और एक दूसरे को गालिया देने लगें | 

अंश ने कहा मुझे गुस्सा आ गया और मैंने रिसेप्शन पर हाथ मारकर ग्लाश तोड़ दिया, जब मैं घर पहुंचा तो मुझे अहसास हुआ कि मैंने गलत किया मेरी वजह से स्टोर का नुकशान हुआ | इसके बाद मैंने फैसला लिया और फिर से स्टोर में जाकर कर्मचारियों से माफी मांगी हूं और उन्हें टूटे ग्लास के पैसे दे दूंगा, लेकिन जब मैं वहा पहुंचा तो उन लोगों ने मुझे पुलिस के हवाले कर दिया | इस एक्टर ने बताया कि पुलिस वालों ने इन्हे बहुत पीटा, अगले दिन उन्हें Icu में एडमिट करवाना पड़ा, अंश ने 'National Commission OF Human Rights' से पुलिस अधिकारियों के खिलाफ शिकायत की हैं | 
  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर