Category Archives:  Spiritual

आपके जीवन में भी सुख-समृद्धि भर देगा पान का यह टोटका, इस उपाय से कभी नहीं होगी धन की कमी...

May 18 2019

Posted By:  AMIT

अक्सर हमने देखा है कि घर में पूजा-पाठ के समय पान का इस्तेमाल करते देखा होगा, लेकिन किसी ने इसके उपयोग के बारे में सोचा नहीं होगा कि आखिर क्यों इसे पूजा कि विधि में शामिल किया जाता हैं | बहुत सारे लोगों को पान खाना बहुत अच्छा लगता है लेकिन इस पान का हमारे जीवन में बहुत महत्व होता है, पान का पत्ता अगर देवी-देवताओं को सही समय पर अर्पित किया जाए तो इसे बेहद शुभ माना जाता हैं | इसके सही इस्तेमाल से हमारे घर में सुख-समृद्धि और लक्ष्मी का आगमन होता है आइए जानते है पान के लाभ के बारे में-


करोबार में सफलता के लिए 
यदि काफी श्रम-मेहनत करने के बावजूद आपके कारोबार में लगातार घाटा हो रहा हो तो शनिवार के दिन 5 पीपल के हरे पत्ते और पांच डंठल वाले पान के पत्ते को एक धागे में पिरोकर अपनी ऑफिस या दुकान की पूर्व दिशा में किसी पवित्र स्थान पर टांग दे और अगले शनिवार उसे बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें | ध्यान रखें कि पान के पत्ते और पीपल के पत्ते कटे-फटे ना हों और इस उपाय को सात शनिवार करने से निश्चित रूप से लाभ मिलता हैं | 


सुख-समृद्धि के लिए 
भारतीय शास्त्रों के अनुसार श्रीफल के साथ पान को भी काफी शुभ माना गया है, यदि आपके जीवन में परेशानियां ख़त्म या कम होने का नाम नहीं ले रही है तो पूजा में पान का प्रयोग करके आप उसे जल्द से जल्द दूर कर सकते हैं | संकट कटै-मिटै सब पीरा, जो सुमिरै हनुमत बलवीरा, हनुमान जी की इस चौपाई का स्मरण करते हुए मंगलवार या शनिवार के दिन हनुमानजी को मीठा पान चढ़ाने से जीवन में आने वाली तमाम बाधाएं और परेशानियां दूर हों जाती है और सुख-समृद्धि बढ़ती हैं | 

मनोकामना पूरी करने के लिए 
अगर आप भगवती के उपासक है तो आप शुक्रवार के दिन मां जंगदम्बा के किसी भी स्वरूप की साधना-आराधना में पान का प्रयोग जरूर करें, एक भक्त को चाहिए कि मन में अपनी मनोकामना करते हुए शुक्रवार के दिन मां जगदंबे को मीठा पान अर्पित करें | लगातार सात शुक्रवार तक इस उपाय को करने से आधी शक्ति जरूर प्रसन्न होती है और साधक की मनोकामना को पूर्ण करते हुए उसके जीवन को मीठे पान की तरह मीठास भर देता हैं |  


सभी बाधाओं को दूर करने के लिए 
भगवान गणेश सभी तरह की बाधाओं को दूर करने वाले देवता के रूप में पूजे जाते है गणपति की पूजा में पान का प्रयोग सभी प्रकार की सिद्धि प्रदान करने वाला माना गया है, यदि आपको जीवन में तमाम कोशिशों के बावजूद भी काम में सफलता नहीं मिल रही हैं | तो आप बुधवार के दिन गणेश जी के मंदिर में जाकर पान के पत्ते के साथ सुपारी और इलायची चढ़ाये, इससे निश्चित रूप से बाधाएं दूर होगी और काम पूरा होगा और इसके साथ ही वैवाहिक जीवन में मिठास लाने के लिए गणपति को मीठा पान चढ़ाए |


कार्य में सफलता के लिए 
जीवन में तमाम कोशिशों के बावजूद रोजी-रोटी रोजगार या फिर और कोई कार्य में विशेष सफलता नहीं मिल रही है तो आप एक पान का पत्ता अपनी जेब में डालकर घर से निकले | ज्योतिष का यह उपाय निश्चित रूप से आपको आपके कार्य में सफलता दिलाएगा, इसकी शुरुवात बुधवार से करें और बुधवार के दिन पान का सेवन करने से आपका आत्मविश्वास बढ़ता हैं | 
  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर