Category Archives:  Entertainment

हिटलर को सपोर्ट करने पर कान्स प्रशासक ने इस डायरेक्टर को 7 साल तक बैन कर दिया था.. जानिए पूरी सच्चाई

May 20 2019

Posted By:  AMIT

दुनिया का सबसे बड़ा फेस्टिवल 'कान्स फिल्म फेस्टिवल है यह फेस्टिवल महज सितारों के ग्लैमरस अवतार के लिए नहीं अपनी फिल्मों, पॉलिटिकल और सामाजिक प्रोटेस्ट्स के लिए भी मशहूर रहा हैं | इसका एक किस्सा साल 2011 में देखने को मिला था जब कान्स फेस्टिवल के प्रशासन ने एक निर्देशक को हिटलर का समर्थन करने के चलते 7 साल के लिए बैन लगा दिया था, हॉलीवुड मशहूर निर्देशक 'लार्स वोन ट्रायर' अपनी फिल्म 'मेलनकोलिया'  की स्क्रीनिंग के लिए कान्स पहुंचे थे | लेकिन उन्हें एक बयान के चलते 7 साल के लिए कान्स प्रशासन ने उनपर बैन लगा दिया | 


बताया जा रहा है कि प्रेस कॉन्फ़्रेश में लार्स वोन ट्रायर ने कहा था, "एक लंबे समय तक मुझे लग रहा कि मैं एक यहूदी हूं और मैं खुश था, फिर मेरी मुलाकात एक यहूदी डायरेक्टर 'सुसान बीर' से हुई थी | इसके बाद मुझे पता चला कि मैं एक नाजी हिटलर समर्थक हूं और मेरा परिवार जर्मनी से था, मैं हिटलर के कृत्यों का समर्थन करता हूं मैं उसे समझ सकता हूं | वो अपने आखिरी दौर में एक बंकर में जीवन गुजार रहा था, कहीं न कही मैं उसके साथ सहानुभूति रखता हूं हालांकि लार्स ने साफ किया की वे किसी भी तरह से द्वितीय विश्व युद्ध के पक्ष में नहीं है और ना ही वे यहूदियो के खिलाफ हैं | लेकिन लार्स वोन के इस बयान से बाद कान्स फिल्म फेस्टिवल बेहद नाराज नजर आया और उन्होंने लार्स पर इस फेस्टिवल में 7 साल तक बैन लगा दिया गया | 


रिपोर्ट के मुताबिक लार्स वोन ने अपने इस बयान को लेकर माफ़ी मांग ली थी और उन्होंने कहा था वे ना तो नाजी है और ना ही किसी को लेकर गलत विचार रखते है, कई एक्सपर्ट्स का तो यह भी मानना है कि लार्स के इस बयान का असली मकशद सबका अपनी और ध्यान खींचना | लेकिन कान्स उन पर प्रतिबंध लगा चूका था और ये प्रतिबंध 7 सालों तक चला, सात साल बाद एक बार फिर लार्स ने अपनी नई फिल्म से इस फेस्टिवल से एंट्री की है, वहीं ध्यान देने वाली बात ये भी है कि उनकी ये भयानक फिल्म लोगों को डरावनी लगी की 100 लोग बीच स्क्रीनिंग के दौरान ही चले गए | 
  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर