Category Archives:  Spiritual

आपकी कलाई में भी बनते है ऐसे निशान तो जानिए क्यों है आपका जीवन खास, भविष्य के संकेत..

May 20 2019

Posted By:  AMIT

शास्त्रों के अनुसार मनुष्य की हाथ की रेखाओं में ही उसका भविष्य लिखा होता है हाथों की रेखाओं को देखकर मनुष्य के वर्तमान तथा भविष्य से जुड़ी महत्वपूर्ण बातों के बारे में पता लगाया जा सकता हैं | ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सिर्फ हाथों में बननी वाली रेखाएं ही नहीं, बल्कि माथे पर बननी वाली लकीरे-रेखाएं और शरीर पर पाए जाने वाले कई निशान मनुष्य के जीवन से जुड़ी महत्वपूर्ण बातों व विषयों के बारे में बताता हैं | 


इसलिए शायद यही वजह रही कि, हमारे पुराणों एंव शास्त्रों में हमारे शरीर पर पाए जाने वाले इन्ही चिन्ह-निशानों को देखकर हमारे भूत, भविष्य और वर्तमान से जुड़ी कई बातों में बता देता हैं | जिनको सुनने के बाद कई बार हम भी अचंभित रह जाते है हम यह सोचने पर मजबूर हो जाते है कि सामने वाले को कैसे पता चला की हमारे जीवन में क्या चल रहा है या हुआ और क्या होने वाला हैं | ज्योतिष शास्त्रों ने बताया कि, यह बहुत ही आसान होता है कि वे आपके हाथों की लकीरों को देखकर आपके जीवन के सन्दर्भ में महत्वपूर्ण बातें आपको बता देते है क्योंकि उन्हें शरीर की रेखाओं का पूरा ज्ञान होता है, हम ज्योतिष शास्त्र में हाथों की कलाई पर मौजूद रेखाओं के सन्दर्भ में बताई गई कुछ बातों के बारे में आपको समझाने जा रहे हैं | आपको जानकर हैरानी होगी कि आपके जीवन के बारे में सारी जानकारी आपकी रेखाएं बताती हैं | 

दरअशल हम जिन रेखाओं के बारे में आप से बात कर रहें, ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इन रेखाओं को 'मणिबंध' रेखा कहा जाता है अगर आपने कभी ध्यान से देखा होगा तो हर किसी की कलाई पर इस तरह की कुछ रेखाएं होती हैं | कलाई पर मौजूद होने वाली ये मणिबंध रेखाएं व्यक्ति की उम्र के बारे में बताती है आपने कभी देखा हो तो हर व्यक्ति की ये रेखाएं अलग-अलग होती है इन रेखाओं की अधिकतम संख्या 4 होती है और वहीं न्यूनतम की बात करें तो 1 रेखा होती हैं | समुद्र शास्त्र के अनुसार जिन लोगों की कलाई में इन रेखाओं की संख्या 4 होती है तो ऐसे लोग शतायु होते है इसका मतलब उनकी आयु बहुत लम्बी होती ही | 


वहीं जिन लोगों की कलाई में इन रेखाओं की संख्या 3 होती है ऐसे लोग तक़रीबन 70 से 75 साल की आयु तक जीते है और जिन लोगों की कलाइओं में इनकी संख्या 2 होती है  ऐसे लोगों की आयु लगभग 50 से 55 साल होती है | जिन लोगों के हाथों में यह रेखा केवल एक होती है, ऐसे लोग अल्पायु होते हैं | हमारे शास्त्रों के अनुसार पुरुषों के दाएं हाथ में इन रेखाओं को देखा जा सकता है और वहीं महिलाओं के बाएं हाथ में ये रेखाएं देखने को मिलती है, माना जाता है कि ऐसा माना जाता है कि जिन पुरुषों की कलाई में मणिबंध रेखाएं बिल्कुल सीधी होती है बीच में कहीं भी टूटी न हो तो ऐसे इंसान की जिंदगी में कभी किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आती हैं | वहीं अगर किसी के कलाई में ये रेखाएं सीधी के बजाय टूटी व ऊपर-निचे हो उनका जीवन संघर्षमय होता हैं | 
  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर