Category Archives:  LifeStyle

लड़कियों की तरह लड़को को भी अपनी त्वचा की देखभाल की है जरुरत, इन उपायों से रखें अपने चेहरे का ख्याल...

Jun 03 2019

Posted By:  AMIT

जिस प्रकार लड़कियां अपने शरीर और स्किन को लेकर काफी मेच्योर-कॉन्शियस रहती है ठीक उसी तरह लड़को को भी अपनी स्किन को पैंपर करके रखना चाहिए | ज्यादातर लोग है जो स्किन केयर को सिर्फ लड़कियों से जोड़कर देखते है, लेकिन ये बातें गलत है उन लड़को को ये नहीं पता की जिस तरह लड़कियां अपनी स्किन की देखभाल करती है ठीक उसी तरह उनको भी अपनी स्किन और चेहरे की देखभाल करनी चाहिए | क्योंकि दिनभर की भाग-दौड़ भरी जिंदगी में धूल-मिट्टी और प्रदूषण से हमारी चेहरे पर जमने लगते हैं | आइये जानते है पुरुषों से जुड़े कुछ स्किन केयर टिप्स के बारे में-


शोधकर्ताओं के मुताबिक लड़का हो या लड़की हर किसी के लिए सुबह उठकर चेहरा धोना बहुत जरूरी है, क्योंकि रातभर में आपके चेहरे-स्किन पर धूल-मिट्टी और प्रदूषण की वजह से ऑयल आ जाता हैं | इससे बचने के लिए अच्छा होगा कि आप अपनी स्किन के अनुसार फेस वॉश या फिर फेस क्लींजर से चेहरा साफ करें, काम पर या ऑफिस से घर आने के बाद एक बार अपने चेहरे को जरूर धोये | वरना दिनभर धुप, धूल-मिट्टी और प्रदूषण की वजह से रोमछिद्र बंद होना शुरु हो जाते है, इसलिए घर पर आने के बाद एक बार जरूर अपने फेस को अच्छे धोये | 


जब भी आप गर्मी में बाहर जाते हो और गर्मी की वजह से जबरदस्त पसीना टपक रहा है तो ऐसे फेस वाइप्स आपके काम में आएगी, इसलिए हमेसा अपने बैग में स्किन वाइप्स जरूर रखें | जब भी स्किन वाइप्स खरीदे तो अपनी स्किन को ध्यान में रखते हुए इसका चयन करें, क्योंकि ये आपको तुरंत फ्रेश फील करवाने के साथ आपके चेहरे से धूल-मिट्टी और प्रदूषण के कणों को काम करने का कार्य करती हैं | अगर आपकी त्वचा से नमी खोने या कम होने लगती है तो ऐसे में चेहरे-फेस पर हमेसा मॉइश्चराइज का प्रयोग करें, इससे आपके चेहरे पर हमेसा नमी बनी रहेगी और फेस पर दिखने वाली एजिंग भी कम हो जाएगी |


घर से निकलते वक्त सूर्य की हानिकारक किरणों से बचने के लिए सनस्क्रीन का इस्तेमाल जरूर करें, इस क्रीम की वजह से सूर्य की किरणों से चेहरे-स्किन डैमेज होने का खतरा कम हो जाता हैं | इसके उपाय से डार्क स्पॉर्ट्स और एंजिग के खतरे-इफेक्ट्स से बचे रहेंगे | 
  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर