Category Archives:  Sports

World Cup: धोनी के संन्यास पर विराट कोहली का बड़ा बयान, कहा..

Jul 11 2019

Posted By:  Sunita


वर्ल्ड कप 2019 की सबसे मजबूत दावेदार मानी जा रही टीम इंडिया को सेमीफाइनल में  न्यूजीलैंड के हाथो हार का सामना करना पड़ा है | न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम को 18 रनों से मात दी है, पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 239 रन बनाये, इस प्रकार टीम इंडिया को 240 रन का लक्ष्य प्राप्त हुआ | लेकिन भारतीय टीम ने शुरुआत में ही विकेट खो दिए जिसके बाद उन्हें 240 रन का स्कोर भी बहुत बड़ा आने लगा | 

हालांकि रवींद्र जडेजा और धोनी ने भारतीय टीम की नया पार लगाने की भरसक कोशिश की लेकिन वह भी सफल नहीं हो पाए और उन्होंने भी अपने विकेट खो दिए | इस प्रकार टीम इंडिया का वर्ल्ड कप जीतने का सपना चकनाचूर हो गया | मैच हारने के बाद जब टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली से प्रेस कॉन्फ्रेंस में धोनी के संन्यास को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने एक बड़ी बात कह दी।




विराट कोहलीने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए सबसे पहले न्यूजीलैंड टीम को फाइनल में पहुंचने की बधाई दी | इसके बाद जब विराट  से धोनी के फ्यूचर प्लान के बारे में पूछा गया, विराट को पत्रकारों ने पूछा की "धोनी का फ्यूचर प्लान क्या है ? क्या धोने ने इसके बारे में उन्हें कुछ बताया? तो कोहली ने जवाब देते हुए कहा कि नहीं, उन्होंने इस बारे में मुझसे या टीम से कोई बात नहीं कि है, लेकिन इस मैच में धोनी का एक छोर पर खड़े होकर विकेट बचाना था, जिसकी वजह से हम जीत के करीब पहुँच गए थे |

विराट ने आगे कहा की हमने पुरे टूनामेंट में अच्छा खेला हमें पूरी उम्मीद थी की हम फाइनल में जगह बना लगे | लेकिन आज परिस्थतिया हमारे अनुकूल नहीं रही, हमने अच्छा खेलने की भरपूर कोशिश की लेकिन हम सफल नहीं हो पाए | मै टीम के सभी खिलाडीयो से कहना चाहता हूँ की हम सब ने बहुत मेहनत की है और हमें हमारे देशवासीयो को भरपूर प्यार मिला है | 
  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर