Category Archives:  News

कोर्ट पहुंचा हाफिज सईद, लगाई गुहार

Jul 16 2019

Posted By:  Sunny

हाफिज सईद आतंक के क्षेत्र का कुख्यात नाम है, भारत में हुए 26/11 मुंबई हमलो के पीछे हाफ़िज़ सईद का ही हाथ था, हाफिज सईद आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा का सहसंस्थापक और जमात उद दावा का चीफ है, हाफिज सईद के खिलाफ भारत द्वारा पाकिस्तान को सौंपे गए कई सबूत के बावजूद हाफिज सईद पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी थी लेकिन पुलवामा में हुए CRPF  के जवानो पर हमले के बाद पाकिस्तान ने हाफिज सईद के संगठन लश्कर-ए-तैयबा और जमात-उद-दावा पर प्रतिबन्ध लगा दिया है इसके साथ ही उसके एक अन्य फाउंडेशन फ़लाह-ए-इंसानियत पर भी प्रतिबन्ध लगा दिया है |


पाकिस्तान पर बन रहे लगातार अंतर्राष्ट्रीय दबाव के कारण पाकिस्तान को ऐसा करना पड़ा है,इसके साथ ही हाफिज सईद को को UN द्वारा आतंकी घोषित किये जाने पर भी पाकिस्तान को मज़बूरन उसे आतंकी घोषित करना पड़ा, हाल ही में पाकिस्तान के लाहौर में हाफिज सईद और उसके 13 अन्य साथिओ पर आतंकी संगठनों को धन मुहैया करने को लेकर मुकदमा दर्ज किया गया है, इसके साथ ही पाकिस्तान के अन्य संगठनों जैसे दावातुल इरसाद ट्रस्ट, मोएज बिन जवाल ट्रस्ट, अल अनफाल ट्रस्ट, अल मदीना फाउंडेशन ट्रस्ट और अल हमाद ट्रस्ट के विरुद्ध केस दर्ज किया है ये सभी संगठन पाकिस्तान के लाहौर, मुल्तान और गुजरांवाला क्षेत्र में मौजूद है |



पाकिस्तान स्थित पंजाब के आतंकवाद निरोधक विभाग ने मामला दर्ज होने की बाद इन संगठनों पर कार्रवाई की, पंजाब के आतंक निरोधक विभाग से मिली जानकारी के अनुसार हाफिज सईद पर इन संगठनों को वित्त पोषित करने का आरोप है, हाफिज सईद इन सभी संगठनों को दान करने के नाम पर धन मुहैया करता है |




हाफिज सईद और उसके साथिओ अब्दुर रहमान मक्की, एम यहया अजीज, आमिर हमजा और अन्यो ने अपने पर दर्ज हुए मामले को कोर्ट में चुनौती दी है, हाफिज सईद ने अपने पर दर्ज किये गए सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है हाफिज सईद ने कहा की उसका किसी भी आतंकी संगठन से कोई लेना देना नहीं है साथ  ही वह किसी भी प्रकार की आतंकी गतिविधि में लिप्त नहीं है, हाफिज सईद का कहना है की उस पर की जा रही कार्रवाई के पीछे भारत का हाथ है और उसे मुंबई हमलो का मास्टरमाइंड बताना भी सरासर झूठ है |

मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकी वित्तपोषण पर नजर रखने वाली संस्था फाइनेंसियल एक्शन टास्क फाॅर्स (FATF) ने पाकिस्तान को आतंकी वित्तपोषण मामले में ग्रे लिस्ट में डाल रखा था जिस कारण भी पाकिस्तान दबाव में था |

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर