Category Archives:  LifeStyle

ये 6 सबसे बड़ी वजह जो बनती है पति पत्नी के तलाक का बड़ा कारण, जानिए

Jul 19 2019

Posted By:  Sunny

हर लड़के या लड़की का सपना होता है की उसे ऐसा जीवनसाथी मिले जो उन्हें समझ सके उनके मन की बात बिन कहे समझे उनका ख्याल रखे, उनके साथ ज़िंदगी की हर अच्छी बुरी स्थिति में खड़ा रहे उनका साथ दे, लेकिन कई बार ऐसा होता है की लोगो को उनका सही जीवनसाथी नहीं मिल पाता है, जिससे उनमे तालमेल का अभाव आ जाता है और वे एक दूसरे को नहीं समझ पाते है जिससे उनके बीच में लड़ाई झगड़े की स्थिति बन जाती है और यह लड़ाई झगड़ा कई बार इतना बढ़ जाता है की उनमे तलाक की स्थिति बन जाती है, पति पत्नी का रिश्ता बहुत ही पवित्र और जीवन का सबसे महत्वपूर्ण रिश्ता माना गया है क्योंकि यही वो रिश्ता है जिसको हमे जीवन भर निभाना होता है और अगर यही रिश्ता कमजोर होने लगे तो ये रिश्ता टूटने लगता है, आज हम ऐसी कुछ बाते लेकर आये है जो पति पत्नी के बीच तलाक की एक बड़ी वजह बनती है |

नहीं रखते ख्याल


अक्सर देखने में आता है जब लोगो की नयी-नयी शादी होती है तो तो वह एक दूसरे का बहुत ख्याल रखते है एक दूसरे की हर इच्छा पूरी करते है लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता जाता है उनमे एक दूसरे के प्रति मोह कम होने लगता है जिससे उनमे बाते, प्यार कम होने लगता है और जब ये सब पति या पत्नी को महसूस होने लगता है तो उनमे तलाक की स्थिति बनने लगती है |

लड़ाई झगड़ा करना 




जब पति पत्नी अपने आप को ऐसे माहौल में फिट नहीं कर पाते है तो उन्हें हर बात से चीड़ होने लगती है वे हर छोटी छोटी बात जिनका कोई महत्व भी नहीं होता है उन पर लड़ने झगड़ने लगते है, उन्हें एक दूसरे की हर बात बुरी लगने लगती है जिससे वो एक दूसरे के साथ न रहना ही बेहतर समझने लगते है |

पार्टनर की बेवफाई 


वर्तमान समय में ज्यादातर तलाकों की वजह बेवफाई सामने आ रही है, ऐसा होना लाज़मी भी है जब पति या पत्नी को अपने पार्टनर से वो सब नहीं मिल पता है जिनके वो हक़दार है या जो उन्हें चाहिए तो वो दूसरे इंसान की तरफ आकर्षित होने लगते है और ये तलाक की बड़ी वजह बन जाता है |

उम्मीदों का पूरा न होना 




अक्सर देखने में आता है लोग अपने होने वाले जीवनसाथी से कुछ ज्यादा ही उम्मीदे लगाने लगते है और शादी के बाद जब वो उम्मीदे पूरी नहीं हो पाती है तो वह अपने पार्टनर को तवज्जो देना बंद कर देते है जिससे उनमे तलाक की स्थिति उत्पन्न हो जाती है |

अनचाही शादी 


कभी कभी कई लड़के लड़की अपने परिवार वालो के दबाव में आकर शादी कर लेते है उन्हें ये शादी मज़बूरी में करनी पड़ती है, जिससे वो शादी तो कर लेते है पर उस शादी को निभा नहीं पाते है और अंत में वे तलाक ले लेते है |

हाथ उठाना

 
पति पत्नी के बीच में झगड़ा होना आम बात है ऐसे छोटे-छोटे लड़ाई झगड़े अक्सर होते रहते है लेकिन कई बार पति आवेश में आकर पत्नी पर हाथ उठा देता है और ऐसा जब नियमित रूप से होने लगता है तो ये तलाक का रूप ले लेता है |
  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर