Category Archives:  LifeStyle

अगर आपके घर मैं भी आये दिन होता रहता है झगड़ा तो ये 3 वज़ह है मुख्य, रखें इनका विशेष ध्यान...जानिये

Aug 12 2019

Posted By:  Sanjay

घर मैं तीन चीजे ऐसी है यदि इनका घर मैं सही संतुलन बना हुआ है तो घर मैं सुख शांति बनी रहेगी और यदि इन चीजों का संतुलन नहीं बना हुआ है तो घर मैं आये दिन झगड़ा होता रहता है | आपने भी कई बार देखा होगा कि घर मैं छोटी छोटी बातों को लेकर झगड़ा हो जाता है | कुछ चीजे घर मैं ऐसी आ जाती है जिनके आ जाने से झगड़ा हो जाता है और कुछ लोग ऐसे आ जाते है जिनके आ जाने से ही घर मैं झगड़ा हो जाता है | घर मैं झगडे की मुख्य तीन चीज़े ये है ...


* घर का रंग 
* घर की तरंग
* घर के लोग 
आईये जानते है इनको घर मैं किस प्रकार से संतुलित करके रखे जिससे घर मैं झगड़ा न हो |



1 . घर का रंग :-


* घर मैं ज्यादातर हल्के और खूबसूरत रंगो का प्रयोग करना चाहिए |
* लिविंग हॉल मैं हल्के पीले रंग या गुलाबी रंग का प्रयोग करना चाहिए |
* रसोई मैं नारंगी रंग सबसे बेस्ट रहता है |
* छत का रंग सफ़ेद ही रखें |
* नीले रंग को काम ही प्रयोग मैं ले |

2 . घर की तरंग :-


* घर के सामानो से घर की तरंगो का निर्माण होता है |
* घर मैं अनुपयोगी चीजे न रखे |
* घर मैं प्रकाश और हवा हमेशा आती रहनी चाहिए ऐसे रखे |
* घर मैं बासी खाना, अनुपयोगी जूते चप्पल घर की तरंगो को नष्ट करते है इसलिए अतिरिक्त सामान को घर से बहार ही रखे या बेच दें |
* घर मैं तेज़ ध्वनि का संगीत, चीखना चिल्लाना घर की तरंगो को हानि पहुंचाता है |
* अमावस्या के दिन घर की पूरी साफ़ सफाई जरूर करें |
* सप्ताह मैं एक दिन पूजा उपासना जरूर करें |

3 . घर के लोग :-


* घर मैं शांति बनाने के लिए घर के लोगो का व्यवहार सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होता है |
* घर के लोगो से ही घर की अच्छी तरंगो और भाग्य का निर्माण होता है |


* घर के लोगो को अपना व्यवहार ठीक रखना चाहिए |
* घर मैं अपशब्दों का प्रयोग न करें और न ही आलस्य करें |
* घर मैं शराब न पीये और न ही जुआ खेले |
* घर के सामान को सही जगह रखें |

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर