Category Archives:  Entertainment

कभी थियेटर तक नहीं पहुंच सकी बॉलीवुड की ये 6 फिल्मे, रिलीज़ होने पर मचा सकती थी धमाल, जानिए

Sep 12 2019

Posted By:  Sunny

बॉलीवुड इंडस्ट्री में हर साल कई बनती है जिनमे से कई फिल्मे तो लोगो को बहुत पसंद आती है और कई फिल्मे ऐसी आती है जिन्हे लोग देखने तो चले जाते है लेकिन बाद में पछताते है | बॉलीवुड में कई फिल्मे तो ऐसी है जिन्हे भले ही रिलीज़ हुए कई साल बीत चुके हो लेकिन आज भी वह दर्शको की पहली पसंद बनी हुयी है, लेकिन क्या आप जानते है बॉलीवुड में कुछ ऐसी फिल्मे भी बनी है जो रिलीज़ ही नहीं हो पायी, माना जाता है की अगर ये फिल्मे रिलीज़ हो जाती तो ये तगड़ी कमाई कर सकती थी क्योंकि इन फिल्मो में काम करने वाले सभी कलाकार टॉप के सितारे थे लेकिन किन्ही कारणवश ये रिलीज़ ही नहीं हो पायी | आज हम आपको उन्ही फिल्मो के बारे में जानकारी देने आये है जो अगर रिलीज़ हो जाती तो बॉक्स ऑफिस में अच्छी खासी कमाई कर सकती थी | 
शिनाख्त




अमिताभ बच्चन और माधुरी दीक्षित स्टारर यह फिल्म कभी पूरी ही नहीं हुयी, इस फिल्म में अमिताभ बच्चन का किरदार एक अंडरकवर पुलिस अफसर का था जो अपनी याद्दाश्त खो चूका है और माधुरी दीक्षित उसकी याद्दाश्त वापस लाने का प्रयास करती है, इस फिल्म की शूटिंग बीच में ही रोक दी गयी थी, बताया जाता है की अगर यह फिल्म रिलीज़ हो जाती तो गजनी की तरह अच्छी खासी कमाई कर सकती थी |

दस


2005 में आयी फिल्म दस में अभिषेक बच्चन और संजय दत्त थे लेकिन हम इस फिल्म की बात नहीं कर रहे है, दरअसल 1996 में सलमान खान और संजय दत्त की फिल्म बन रही थी उसका नाम भी दस था लेकिन ये फिल्म भी बीच में ही रुक गयी क्योंकि फिल्म के निर्देशक मुकुल आनंद की अचानक मौत हो गयी थी, अगर ये फिल्म रिलीज़ होती इस जोड़ी की फिल्म चल मेरे भाई की तरह यह भी बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखा सकती थी |

मुन्नाभाई चले अमेरिका


मुन्नाभाई सीरीज की दोनों ही फिल्मे दर्शको को बड़ी पसंद आयी थी यही वजह थी की इन फिल्मो ने काफी अच्छी कमाई की थी, इसी सीरीज के तीसरा पार्ट मुन्नाभाई चले अमेरिका की शूटिंग बड़े जोरो से चल रही थी लेकिन इसी बीच संजय दत्त को जेल जाना पड़ गया और फिल्म बीच में ही रूक गयी | पहली दो फिल्मो को देखा जाये तो अगर यह फिल्म भी बनती तो धमाल जरूर मचाती |

टाइम मशीन


टाइम मशीन की इस परिकल्पना पर कई टीवी शो और फिल्मे बन चुकी है, इसी कॉन्सेप्ट पर अक्षय कुमार की फिल्म एक्शन रीप्ले आयी थी लेकिन ये फिल्म दर्शको पर अपना जादू नहीं बिखेर सकी | टाइम मशीन के इसी कॉन्सेप्ट पर आमिर खान भी 1992 में एक फिल्म कर रहे थे जो अचानक ही बंद हो गयी, वैसे अगर देखा जाये तो उस समय के हिसाब से अगर ये फिल्म रिलीज़ होती तो अच्छी कमाई कर सकती थी |

चोरी मेरा काम




यह फिल्म भी 90 के दशक में बनाई जा रही थी इस फिल्म में सुनील शेट्टी, सलमान खान, शिल्पा शेट्टी और काजोल थी | बताया जाता है की यह फिल्म उस समय बड़ी चर्चाओं में थी लेकिन किन्ही कारणवश इस फिल्म को बीच में ही बंद कर दिया गया | इस फिल्म के एक एक्शन सीन को थम्ब्स अप के एक विज्ञापन में इस्तेमाल किया गया था |  उस समय इन सभी सितारों का बॉलीवुड में बड़ा ही बोलबाला था ऐसे में यह फिल्म हिट साबित हो सकती थी |

शूबाईट


शू बाईट इस फिल्म को बनकर तैयार हुए करीब 9 साल हो गए है लेकिन इस फिल्म को अभी तक रिलीज़ नहीं किया गया है, इस फिल्म में अमिताभ बच्चन का किरदार एक ऐसे शख्स का है जो अपने बुढ़ापे में आत्मखोज में निकल जाता है, इस फिल्म को अभी तक रिलीज़ नहीं किया गया है, खुद अमिताभ बच्चन इस फिल्म के निर्माताओं से इसको रिलीज़ करने को लेकर कई बार रिक्वेस्ट कर चुके है |

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर