Category Archives:  LifeStyle

नवरात्री में इन महिलाओं को भूलकर भी नहीं रखना चाहिए व्रत, उठानी पड़ सकती है परेशानी, जानिए

Oct 01 2019

Posted By:  Sunny

इस समय देश में माँ दुर्गा का पावन पर्व चल रहा है | पुरे देश में माँ दुर्गा के उत्सव शारदीय नवरात्री की धूम मची हुयी है | माता के भक्त माँ को प्रसन्न करने के लिए तरह तरह के उपाय कर रहे है | ऐसा माना जाता है कि इन दिनों में जो भी भक्त पुरे सच्चे मन से माता की आराधना करता है माँ उससे अवश्य प्रसन्न होती है और मनचाहा फल प्रदान करती है | 


माता को प्रसन्न  करने के लिए कई लोग व्रत भी करते है जिसमे कई लोग तो सिर्फ नवरात्री के पहले और आखिरी दिन ही व्रत करते है जबकि कई लोग पुरे 9 दिनों तक माता को प्रसन्न करने के लिए उपवास करते है | सभी लोग अपने अपने तरीके से माता को प्रसन्न करने की कोशिश करते है, लेकिन कुछ ऐसे लोग होते है जिनका नवरात्री में व्रत रखना सही नहीं माना गया है, यदि ये लोग व्रत करते है तो इन्हे किसी ना किसी प्रकार की हानि का सामना करना ही पड़ता है, जिस कारण इनके परिवारजनों को भी परेशानी उठानी पड़ जाती है | आज हम आपको उन्ही लोगो के बारे में बताने आये है जिन्हे व्रत नहीं करना चाहिए |

गर्भवती महिला




ज्योतिष शास्त्र में वैसे तो गर्भवती महिलाओ के लिए कई प्रकार की बाते बताई गयी है जिनका पालन ना करने पर गर्भवती महिला को हानि उठानी पड़ सकती है लेकिन गर्भवती महिलाओ के व्रत ना किये जाने के पीछे एक वैज्ञानिक कारण भी छिपा है | जिसके अनुसार पुरे एक दिन तक भूखे रहने पर गर्भवती महिला के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है साथ ही उस महिला के होने वाले बच्चे की सेहत भी खतरे में पड़ जाती है क्योंकि पौष्टिक तत्व ना मिलने पर बच्चे की सेहत बिगड़ने लगती है |

किसी बीमारी से ग्रस्त व्यक्ति 


मनुष्य को होने वाली कई बीमारियों में कुछ बीमारियाँ ऐसी होती है जिनमे व्यक्ति को अपनी सेहत का कुछ ज्यादा ही ख्याल रखना पड़ता है | ऐसी बिमारियों में से एक बीमारी है डायबिटीज | डायबिटीज एक बहुत ही गंभीर बीमारी है | ऐसे में इस बीमारी के रोगियों को व्रत ना रखने की सलाह दी जाती है क्योकि जब ये लोग व्रत रखते है तो इनके शरीर में उचित मात्रा में नुट्रिएंट्स नहीं पहुंच पाते है और व्रत रखने का सबसे बड़ा नुकसान यह होता है कि इनका ब्लड शुगर लेवल खतरनाक स्तर तक गिर जाता है | इसी वजह से डायबिटीज के रोगियों को व्रत रखने से मना किया जाता है और समय समय पर कुछ खाने की सलाह दी जाती है |
  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर