Category Archives:  Spiritual

धनतेरस पर चुपचाप खरीदे इन 6 चीजों को, पूरे साल कभी नहीं आएगी पैसो की कमी...जानिये

Oct 09 2019

Posted By:  Sanjay

हिन्दू धर्म मैं पूरे साल में बहुत से त्यौहार मनाये जाते है मगर दीपावली का त्यौहार सबसे प्रमुख त्यौहार होता है | ये त्यौहार एक साथ कई त्योहारों को लेकर आता है दीपावली से पहले धनतेरस, फिर बाद मैं गोवर्धन और भईया दूज जैसे त्यौहार मनाये जाते है | जितनी उमंग के साथ दीवाली मनाई जाती है उतनी ही उमंग के साथ ये सभी त्यौहार मनाये जाते है | इसलिए इस सीजन को फेस्टिवल सीजन कहते है | आज हम आपको दीपावली से पहले पड़ने वाले त्यौहार धनतेरस के बारें मैं बताने वाले है लोग इस दिन काफी खरीददारी करते है क्योंकि इस दिन खरीददारी करना काफी शुभ माना जाता है | आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारें मैं बताएँगे यदि आप इन चीजों को इस दिन खरीदते है तो पूरे सालभर आपके में कभी भी धन की कमी नहीं होगी | वो कौन कौन सी चीजे है आईये जानते है उनके बारें मैं...


धनतेरस के दिन करें ये टोटके 

साबूत धनिया खरीदें 


धनतेरस के दिन साबूत धनिया खरीना काफी शुभ माना जाता है | साबूत धनिये से घर मैं माता लक्ष्मी का प्रवेश होता है | आप साबूत धनिये की पूजा दीपावली वाले दिन करें और उसके बाद उस धनिये को घर के गमलो मैं जाकर छिड़क दें ऐसा करने से पूरे साल आपके घर में पैसो की कमी नहीं रहेगी और माता लक्ष्मी की कृपा आपके ऊपर हमेशा बनी रहेगी |

लक्ष्मी गणेश की मूर्तिया खरीदें 


दीपावली के दिन लक्ष्मी और गणेश की पूजा की जाती है इसलिए लोग दीपावली के दिन या उससे पहले लक्ष्मी गणेश की मूर्तिया खरीद लेते है | असल में देखा जाए तो लक्ष्मी गणेश की मूर्तिया धनतेरस वाले दिन  खरीदनी चाहिए क्योंकि इस दिन इन मूर्तियों को खरीदना बहुत ही शुभ माना जाता है इस दिन मूर्तिया खरीदने से पूरे सालभर कभी भी पैसो की कमी नहीं रहती है और आपके घर से मुसीबते भी दूर रहती है |



आभूषण खरीदना 


धनतेरस वाले दिन सोने या चाँदी से बने आभूषण खरीदने चाहिए | इस दिन आभूषण खरीदना बहुत ही शुभ माना जाता है और माता लक्ष्मी की कृपा आपके परिवार के ऊपर पूरे सालभर बनी रहती है |

धनतेरस के दिन शंख खरीदना 


धनतेरस का दिन बहुत ही शुभ दिन माना जाता है इस दिन शंख खरीदना और उस शंख को दीपावली वाले दिन पूजा कर बजाने से माता लक्ष्मी अति प्रसन्न होती है जिसके कारण आपके घर से मुसीबते दूर हो जाती है और आपके घर मैं कभी भी पैसो की कमी नहीं रहती है |

झाड़ू खरीदना 


आप धनतेरस वाले दिन एक झाड़ू खरीदें और उस झाड़ू से दीपावली वाले दिन घर की सफाई करें इस बात का विशेष ध्यान रखे की जब आप ये झाड़ू खरीदे तो कोई बाहर का आदमी उस झाड़ू को ना देखे तभी आपको इसका पूरा फायदा मिल पायेगा और आपके घर मैं हमेशा सुख शांति बनी रहेगी |

नमक खरीदें 


धनतेरस वाले दिन नमक खरीदना बहुत ही शुभ माना गया है और उस नमक का दीपावली वाले दिन स्तेमाल करने से घर में सालभर कभी भी पैसो की कमी नहीं रहती है और हमेशा घर मैं खुशिया बनी रहती है |
  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर