Category Archives:  Spiritual

वास्तुशास्त्र के अनुसार इन नियमो का रखे विशेष ख्याल, धन की कमी होगी दूर, मिलेगा माता लक्ष्मी का आशीर्वाद...

Nov 22 2019

Posted By:  Sanjay

हर इंसान की जिंदगी में धन बहुत ज्यादा मायने रखता है क्योंकि यदि कोई भी कार्य करना हो तो उसके लिए पर्याप्त धन का होना बेहद जरुरी है | यदि व्यक्ति को अपने और अपने परिवार के सपनो को पूरा करना है तो व्यक्ति के पास पर्याप्त मात्रा में धन होना बेहद जरुरी है क्योंकि इस संसार में बिना धन के कोई भी कार्य करना असंभव है | वास्तुशास्त्र के अनुसार हम आपको कुछ उपाय ऐसे बतायेगे यदि आप इन उपायों को करते हो और वास्तुशास्त्र के नियमो का पालन करते हो तो आपके जीवन में चल रही धन से संबंधित समस्याएं बहुत जल्दी ही समाप्त हो जाएँगी और आपके घर में धन की आवक बढ़ेगी | 


वास्तुशास्त्र के इन नियमो का रखे विशेष ख्याल 



* वास्तुशास्त्र के अनुसार आप अपने घर के अंदर एक दर्पण उस जगह रखे जहा से तिजोरी का प्रतिबिंब या धन पैसा रखने वाली जगह का प्रतिबिंब उसके अंदर नजर आ सके | इस उपाय को करने से आपके घर से फिजूलखर्ची बंद हो जाएगी और आपके घर में धन का संचय का होने लगेगा |


* वास्तुशास्त्र के अनुसार आप अपने घर की छत के ऊपर पक्षियों के लिए पानी और अनाज रखे | वास्तु के इस नियम के अनुसार आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा और घर में धन दौलत का आगवन होगा |

* यदि किसी व्यक्ति के जीवन में धन दौलत से लेकर बहुत सारी समस्याएं उत्पन्न हो रही है और बहुत कठिन परिश्रम करने के बाद भी अपनी आर्थिक परेशानियों से छुटकारा नहीं मिल रहा है तो आप ऐसा करें अपने कमरे के बेड की बाई तरफ कोई चीज रख दीजिये | ऐसा करने से आपको धन से संबंधित समस्याओ से आपको छुटकारा मिल जायेगा |

* यदि आप पाने घर के अंदर मछली घर रखते है और उसके अंदर काले और सुनहरे रंग की मछलियां रखते है तो इससे आपके घर में मौजद सभी नकरात्मकशक्तियाँ दूर हो जाएँगी और धीरे धीरे आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव बढ़ने लगेगा | 


* यदि आपके घर के आस पास कोई नया बोरिंग लगा है तो आप घर के उत्तर पूर्वी द्वार पर भगवान श्री गणेश की तस्वीर लगाए इससे आपको धनलाभ होगा और घर में सकारात्मक ऊर्जा प्रवेश करेगी |

* घर के अंदर भगवान श्री गणेश की एक से अधिक मुर्तिया न रखे यदि है तो उसे तुरंत हटा दीजिये एक से अधिक मुर्तिया रखना अशुभ होता है |


* आप अपने घर के अन्दर आशीर्वाद देते हुए देवी देवताओं की तस्वीरें लगा सकते है लेकिन इस बात का विशेष ख्याल रखे की देवी देवताओं का मुख भवन के बाहर की तरफ होना चाहिए | भगवान श्री गणेश का मुख भवन के अंदर की तरफ ही रखें |
  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर