Category Archives:  LifeStyle

चावल के आटे का ये देशी उपाय करने से चमक उठेगा आपका चेहरा, आयेगा अनोखा निखार...जानिए

Nov 26 2019

Posted By:  Sanjay

हर कोई चाहता है की वो खूबसूरत दिखे इसलिए हम अपने आपको खूबसूरत दिखने के चक्कर में पार्लर में खूब सारा पैसा और कई घंटो का समय बर्बाद कर देते है | आप शायद ये भूल जाते है की आपकी ख़ूबसूरती का राज तो आपकी रसोई में ही छिपा हुआ है | आपने अक्सर ये सुना ही होगा की प्राकृतिक चीजे ही सबसे बेस्ट होती है | क्योंकि प्राकृतिक चीजों की एक खासियत होती है यदि ये कुछ फायदा नहीं करती है तो नुक्सान भी नहीं करती है इसलिए हमारी त्वचा के लिए प्राकृतिक चीजे सबसे ज्यादा बेहतर होती है | 


त्वचा की खूबसूरती निखारने और चेहरे की डेड स्किन को निकालने में चावल के आटे का उपाय बेहद कारगर साबित होता है | चावल के आटे का ये उपाय किसी भी प्रकार का नुक्सान भी नहीं पहुंचाता है और चेहरे की त्वचा को निखार देता है | इस उपाय को किस प्रकार करना चाहिए आइये जानते है इसके बारें में...



चेहरे की ख़ूबसूरती निखारने के लिए इस तरह करें चावल का उपाय 


* चावल का आटा चेहरे की ख़ूबसूरती निखारने और कील-मुंहासो को ख़त्म करने में सहायक होता है | आप ऐसा करें 1 कटोरी चावल का आटा ले और इसके अंदर दही मिलाकर इसका लेप तैयार कर ले | इस लेप को आप अपने चेहरे पर लगाए | इस उपाय को आप हफ्ते में 2 बार करें | इस उपाय को करने से आपकी चेहरे की त्वचा में निखार आ जायेगा और आपके कील मुंहासे भी चेहरे ख़त्म हो जायेंगे |

* आप चावल के आटे में दूध मिलाकर इसका लेप तैयार कर इसे चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से चेहरे की स्क्रबिंग करें और 5 मिनट तक इसे चेहरे पर यूँही लगा रहने दें | कुछ देर बाद आप अपने चेहरे को साफ़ पानी से धो लें ऐसा करने से आपके चेहरे की ख़ूबसूरती में निखार आ जायेगा |


* चावल के आटे में अंडे की सफेदी को मिलाकर फैंटकर पेस्ट तैयार कर लें | इस पेस्ट से अब आप अपने चेहरे पर स्क्रबिंग करें और कुछ देर बाद अपना चेहरा धो लें |

* आप शहद और चावल के आटे को सामान मात्रा में मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें | इस पेस्ट को आप अपने चेहरे पर लगाकर छोड़ दें और इस पेस्ट को आपन अपनी गर्दन पर भी जरूर लगाए | पेस्ट को लगाने के बाद ऐसे ही छोड़ दें और कुछ समय बाद आप अपना चेहरा साफ़ पानी से धो लें | शहद और चावल के आटे का ये पेस्ट आपकी चेहरे पर ग्लो लाने का काम करेगा |


ऊपर जितने भी उपाय बताए गए है यदि आप इन उपायों को करते है तो आपकी चेहरे की डेड स्किन ख़त्म हो जाएगी और चेहरे के कील मुंहासे भी समाप्त हो जायेंगे और आपकी चेहरे पर एक अलग ग्लो आने लगेगा | ये बिलकुल नेचुरल उपाय है इनका किसी भी प्रकार का साइडइफ़ेक्ट नहीं है | चावल के आटे के ये उपाय चेहरे की त्वचा को निखारने और डेड स्किन को ख़त्म करने में बेहद असरदार है |
  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर