Category Archives:  Spiritual

लाफिंग बुद्धा की हर मूर्ति का होता है अलग महत्व, जानिए धन प्राप्ति और सेहत के लिए कौनसी है बेस्ट

Feb 12 2020

Posted By:  Sunny

लाफिंग बुद्धा के बारे में तो आप सभी ने सुना होगा | आपने कई लोगो के घर या ऑफिस में लाफिंग बुद्धा की मूर्ति देखी होगी | चीन में लाफिंग बुद्धा को बहुत माना जाता है | इनकी मूर्ति को अपने घर में रखने से कई तरह के शुभ फल प्राप्त होते है | लेकिन क्या आप जानते है लाफिंग बुद्धा की कई तरह की मूर्तियां मिलती है, जिसका अपना महत्व है | ऐसे में व्यक्ति को अपनी परिस्थिति और परेशानी को ध्यान में रखते हुए ही किसी एक मूर्ति को चुनना चाहिए | आज हम आपको इसी बारे में जानकारी देने जा रहे है |

दोनों हाथ ऊपर


जो लोग आर्थिक तंगी से गुजर रहे है, उन्हें अपने घर में, ऑफिस या दुकान में बुद्धा के दोनों हाथ ऊपर वाली मूर्ति स्थापित करनी चाहिए, इससे धन की कमी से छुटकारा मिलता है |



कंधे पर धन की पोटली


बुद्धा की इस तरह की पोटली से किस्मत के दरवाजे खुल जाते है | साथ ही इससे धन कमाने के अवसर भी कई गुना बढ़ जाते है |

लेटे हुए लाफिंग बुद्धा


यदि आप बार बार दुर्भाग्य का शिकार हो रहे है, तो बुद्धा की ऐसी मूर्ति रख दे, इससे आपको प्रत्येक काम में सफलता मिलने लगेगी | साथ ही भाग्य प्रबल होगा |

बच्चो संग बैठे लाफिंग बुद्धा


संतान प्राप्ति की इच्छा को पूरा करने के लिए अपने बैडरूम में ऐसी मूर्ति स्थापित करे | इससे बच्चा सूंदर और सेहतमंद पैदा होता है |

हाथ में थैला लिए लाफिंग बुद्धा


ऐसी मूर्ति को अपने ऑफिस या दुकान के मुख्य द्वार पर स्थापित करना चाहिए, इससे व्यापार बढ़ता है और समृद्धि आती है |



ड्रैगन पर सवार लाफिंग बुद्धा


ऐसी मूर्ति घर में स्थापित करने से बुरी नजर से बचाव होता है, इससे कोई भी नकारात्मक शक्ति घर में प्रवेश नहीं कर पाती है |

हाथ में बर्तन लिए लाफिंग बुद्धा


लाफिंग बुद्धा की ऐसी मूर्ति घर में स्थापित करने से जीवन में सफलता आती है और कामो में निराशा नहीं मिलती है |

नाव में सवार लाफिंग बुद्धा


इस मूर्ति को अपने ऑफिस या दुकान में रखने से शुभता आती है, साथ ही तरक्की के द्वार खुलते है |
  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर