Category Archives:  Spiritual

मंगलवार और शनिवार के दिन हनुमान जी की पूजा में भूलकर भी ना करे ये गलतियां...

Feb 28 2020

Posted By:  Sunny

ऐसा कहा जाता है कि हनुमान जी कलयुग में भी मौजूद है और अपने भक्तो की पुकार वो जरूर सुनते है और उनकी मदद करने के लिए जरूर आते है | वैसे तो भगवान की पूजा कभी भी की जा सकती है, बस मन में सच्ची श्रद्धा होनी चाहिए | लेकिन हनुमान जी की पूजा अर्चना के लिए मंगलवार और शनिवार के दिन का विशेष महत्व है | आज हम आपको कुछ ऐसी बातो के बारे में बताने जा रहे है, जिनका हनुमान जी की पूजा में विशेष ध्यान रखना चाहिए | तो आइये जानते है, आज की इस पोस्ट में आपके लिए क्या खास है |

काला और सफ़ेद रंग निषेध




इस बात का खास ख्याल रखे कि हनुमान जी की पूजा करते समय आप काले या सफ़ेद रंग के वस्त्र ना पहने | हनुमान जी की पूजा में यह वस्त्र पहनने से विपरीत फल मिलते है | हनुमान जी की पूजा में हमेशा लाल, केसरिया या पीले रंग के वस्त्र ही पहने |

नमक


यदि आपने हनुमान जी का व्रत किया है, तो एक बात का ध्यान रखे कि आप भूलकर भी व्रत वाले दिन नमक का सेवन ना करे | उपवास वाले दिन मीठी चीजों का सेवन किया जा सकता है, लेकिन नमक का नहीं |

मंदिर में दर्शन


यदि आप मंगलवार या शनिवार के दिन हनुमान जी का व्रत कर रहे है तो सुबह और शाम हनुमान जी मंदिर उनके दर्शन के लिए जरूर जाए | हनुमान जी के दर्शन के बिना व्रत और पूजा का फल नहीं मिल पाता है |

मांस और शराब से रहे दूर


जिस दिन आप हनुमान जी की पूजा कर रहे है, उस दिन भूलकर भी मांस या शराब का सेवन ना करे और ना ही उस दिन घर में इन सभी को लाये | आपको इन चीजों से कोसो दूर रहना है |



ना चढ़ाये चरणामृत


हनुमान जी की पूजा करते समय ध्यान रखे कि उन्हें कभी भी चरणामृत ना चढ़ाये | हनुमान जी के पूजन में हमेशा लड्डू होता है, लेकिन चरणामृत नहीं | इसीलिए कभी चरणामृत का हनुमान जी के पूजन में प्रयोग ना करे |
  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर