Category Archives:  Spiritual

पूरी हो जाएगी हर मनोकामना, बस नवरात्री में एक बार कर ले यह उपाय...

Mar 29 2020

Posted By:  Sunny

इन दिनों हमारे देश में चैत्र नवरात्री का त्यौहार मनाया जा रहा है | इस दौरान लोग माँ दुर्गा की पूजा करते है और उनसे अपनी मनोकामना की पूर्ति की कामना करते है | मनुष्य की कामना में अक्सर सबसे ऊपर यही होता है की उसकी दरिद्रता दूर हो, उसके घर में सुख शांति रहे | ऐसे में आप नवरात्री के दौरान कुछ उपाय कर सकते है, जिनके माध्यम से आप माता को प्रसन्न कर सकते है और उनकी कृपा प्राप्त कर सकते है | तो आइये देखते है वे कौनसे उपाय है |


1. यदि आप चाहते है कि आपके जीवन से गरीबी दूर हो जाए तो आप इसके लिए आप यह उपाय कर सकते है | इसके लिए आप चैत्र नवरात्री के दौरान मंगलवार के दिन सूर्यास्त के पश्चात स्वच्छ जल से एक घड़ा भर ले | अब इस जल में राई के पत्ते डालकर ॐ दूँ दुर्गाय नमः मंत्र को 11 बार बोलकर जल को अभिमंत्रित करे | अब इस जल से आप स्नान कर ले | इस जल से स्नान करने से कई प्रकार के रोगो से मुक्ति मिलती है और साथ ही जीवन से दरिद्रता भी दूर होती है |



2. यदि आपके घर में कोई नजर दोष से पीड़ित है तो आप यह उपाय कर सकते है | इसके लिए आप नवरात्री के दौरान शाम के समय एक लाल कपडे में राई के 7 दाने, नमक की 7 डलियां, और 7 साबुत मिर्ची ले | अब इन सभी को पीड़ित व्यक्ति के ऊपर से 7 बार उतार कर अग्नि में डाल दे |

3. यदि आप अपने व्यापार में तरक्की चाहते है तो आप नवरात्र के दौरान सूर्यास्त के समय 3 पात्रों में काले तिल, साबुत धनिया और साबुत नमक डालकर अपने कार्यस्थल पर रख दे | इस उपाय से कुछ ही दिनों में आपको व्यापार में परिवर्तन दिखने लगेगा |

4. यदि आपके घर में किसी सदस्य का स्वभाव चिड़चिड़ा है और बात बात पर वह गुस्सा हो जाता है तो आप यह उपाय कर सकते है | इसके लिए आप उस व्यक्ति के सिर के ऊपर से राई और लाल मिर्च उतार ले और अब इन्हे अग्नि में डाल दे | इस दौरान इस बात का ध्यान रखे कि जब राई और मिर्च अग्नि में जल रहे हो तब वह व्यक्ति उन्हें देखता रहे | इस उपाय से शीघ्र ही व्यक्ति के स्वभाव में परिवर्तन आएगा |
  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर