Category Archives:  Entertainment

अमिताभ को जख्मी करने की सजा मिली थी पुनीत इस्सर को, नरक बन गयी थी जिंदगी

Mar 31 2020

Posted By:  Sunny

बॉलीवुड से अक्सर कोई ना कोई नए किस्से सुनने को मिलते रहते है | इन किस्सों का खुलासा कई बार खुद बॉलीवुड के सितारे ही करते है | आज हम आपसे अमिताभ बच्चन और पुनीत इस्सर से जुड़ा एक किस्सा शेयर करने जा रहे है | जब 1984 में अमिताभ बच्चन की फिल्म कुली आयी थी | उस फिल्म में अमिताभ बच्चन का पुनीत इस्सर के साथ फाइट सीन था | उस सीन ने पुनीत इस्सर की जिंदगी को बर्बाद कर दिया था |


बॉलीवुड के बिग बी कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन के साथ उस फिल्म की शूटिंग के दौरान एक हादसा हो गया था | उस हादसे की वजह से उनकी जान पर बन आयी थी | यहाँ तक सुनने में आता है कि उस हादसे के वक़्त डॉक्टरों ने भी अपने हाथ खड़े कर दिए थे | और इस पुरे वाकये के पीछे की वजह पुनीत इस्सर को माना जा रहा था |


दरअसल कुली फिल्म में पुनीत इस्सर ने विलेन का किरदार निभाया था | इस फिल्म के एक फाइट सीन में पुनीत इस्सर को अमिताभ को घुसा मारना था | पुनीत इस्सर ने हाल ही में BBC को एक इंटरव्यू दिया था, जिसमे उन्होंने बताया कि उस सीन की शूटिंग के दौरान खुद अमिताभ ने उन्हें कहा था कि "तुम मेरा पेट छुओ ताकि सीन में ओरिजिनालिटी आ सके, वरना सीन नकली लगेगा" |



उन्होंने बताया कि उन्होंने उस सीन की रिहर्सल भी की थी | लेकिन जब सीन शूट कर रहे थे, तब अमिताभ बोर्ड से टकराकर इस्सर की तरफ आ गए | इस वजह से उनका घुसा उन्हें छूने की बजाय जोर से लग गया | इस दौरान पुनीत का घुसा इतना जोर से पड़ा था कि अमिताभ एक टेबल से टकरा गए, इससे उनके पेट में चोट आ गयी |


इससे उन्हें गंभीर चोट आयी, हादसा इतना बड़ा था कि उन्हें बैंगलुरु के अस्पताल में भर्ती कराया गया | उस समय अमिताभ एक सुपरस्टार थे और उनके चाहनेवालो की भीड़ हॉस्पिटल के बाहर लग गयी | लेकिन इसी बीच पुनीत इस्सर के लिए जीना दूबर हो गया | क्योंकि अमिताभ के साथ हुए हादसे की वजह से लोग पुनीत को मान रहे थे |


उस समय पुनीत जहाँ कहीं भी जाते थे, लोग उन्हें मारने निकल पड़ते थे | उस दौरान पुलिस ने पुनीत को घर में ही रहने की सलाह दी थी | उस समय मीडिया में भी कई बात लिखी गयी, जिससे लोगो में पुनीत को लेकर नफरत बढ़ गयी | लेकिन जब अमिताभ को होश आया तो पुनीत भेष बदलकर उनसे मिलने पहुंचे |

इसके बाद में स्वस्थ होने पर अमिताभ ने एक इंटरव्यू दिया | जिसमे उन्होंने साफ़ किया कि जो भी हुआ उसमे इस्सर की कोई गलती नहीं थी | इसके बाद लोगो की गलतफहमी दूर हुयी और उनका गुस्सा शांत हुआ |
  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर