Category Archives:  Spiritual

जानिए हनुमान जी को किन देवताओ ने दिए कौनसे वरदान, जिससे वो कहलाये महाबली

Apr 30 2020

Posted By:  Sunny

हनुमान जी को परम शक्तिशाली बताया गया है | पुराणों में बताया गया है कि उन्हें ये सभी शक्तियां सभी देवताओ ने दी थी | पुराणों में बताया जाता है कि जब हनुमान जी ने अपने बचपन में सूर्यदेव को फल समझकर खाने का प्रयास किया तो इंद्रदेव बहुत परेशान हो गए | और तभी उन्होंने हनुमान जी पर वज्र से प्रहार कर दिया, इससे हनुमान जी बेहोश हो गए | हनुमान जी पवन देवता के पुत्र थे, अपने पुत्र के इस हाल को देखकर वायुदेव बहुत क्रोधित हुए और उन्होंने पुरे संसार में वायु का प्रवाह रोक दिया | 




इससे चारो ओर हाहाकार मच गया, तब स्वयं ब्रह्मा जी को आना पड़ा और उन्होंने हनुमान जी को जीवित किया | इसके साथ ही ब्रह्मा जी ने हनुमान जी को वरदान दिए और अन्य देवताओं ने भी कई प्रकार के वरदान दिए | आज हम आपको इसी बारे में रोचक जानकारी देने जा रहे है |


हनुमान जी को ब्रह्मा जी ने दीर्घायु और बलवान होने का वरदान दिया | साथ किसी ही वरदान दिया कि वे किसी प्रकार के अस्त्र शास्त्र और ब्रह्मदण्ड से अवध्य होंगे | इसके साथ ही यह भी वरदान दिया की वे अपनी इच्छानुसार अपना रूप बदल सकेंगे |

  • हनुमान जी को धन के देवता कुबेर ने भी वरदान दिया | उन्होंने हनुमान जी को वरदान दिया कि किसी भी युद्ध में उन्हें विषाद नहीं होगा | साथ ही कुबेर देवता की गदा संग्राम भी हनुमान जी का कुछ नहीं कर पायेगी |

  • हनुमान जी को यमलोक के देवता यमराज ने वरदान दिया कि वे उनके पाश से अवध्य और निरोग रहेंगे |

  • महादेव ने हनुमान जी को वरदान दिया कि वे हनुमान जी महादेव के सभी अस्त्र शस्त्र से अवध्य होंगे |

  • विश्कर्मा जी ने हनुमान जी को चिरंजीवी होने का वरदान दिया था |

  • इन्द्रराज ने हनुमान जी को वरदान दिया कि उन पर वज्र का प्रहार भी व्यर्थ होगा |

  • वरुण देवता ने वरदान दिया कि 10 लाख वर्ष हो जाने पर भी जल और पाश से उनकी मृत्यु नहीं होगी |

  • इसके बाद सूर्यदेव ने हनुमान जी को अपने तेज का सौंवा भाग प्रदान किया और साथ ही कहा कि इससे हनुमान जी में शास्त्र ग्रहण करने की शक्ति आएगी | शास्त्रों के अध्ययन से वे और ग्यानी और प्रतापी बनेंगे |
  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर