Category Archives:  News

बदल गया 'फेयर एंड लवली' का नाम, अब इस नाम से जानी जाएगी

Jul 03 2020

Posted By:  Sunny

पिछले कई दिनों से दुनिया के कई देशो में नस्लभेद को लेकर विरोध हो रहा है | लोग जमकर इसके खिलाफ आवाज उठा रहे है | साथ ही फेयरनेस क्रीम जैसी चीजों का बहिष्कार कर रहे है | ऐसे में हिन्दुस्तान यूनिलीवर का जाना माना उत्पाद फेयर एंड लवली भी सुर्ख़ियों में रहा | इसके बाद एक बेहतर समाज की ओर कदम बढ़ाते हुए कंपनी ने इसका नाम बदलने का फैसला किया है |


25 जून को हिंदुस्तान यूनिलीवर ने चमड़ी को गोरा करने और निखारने का दावा करने वाली क्रीम फेयर एंड लवली का नाम बदलने का एलान किया था | ऐसे में अब फेयर एंड लवली का नाम बदलकर 'ग्लो एंड लवली' कर दिया है |



हिंदुस्तान यूनिलीवर ने अपने इस ब्रांड की नए सिरे से ब्रांडिंग की है | बता दे इससे पहले दशकों से इस क्रीम को गोरापन लाने और सुंदरता बढ़ाने का एकमात्र विकल्प बताकर खूब बेचा गया है | लेकिन अब कम्पनी का कहना है कि वो सुंदरता को लेकर सकारात्मक नजरिया लाने के लिए नाम बदल रही है | जानकारी के अनुसार पुरुषो के लिए आने वाली क्रीम फेयर एंड हैंडसम का नाम ग्लो एंड हैंडसम किया गया है |


हिंदुस्तान यूनिलीवर का कहना है कि अगले कुछ महीनो में ग्लो एंड लवली बाजार में उपलब्ध हो जाएगी | साथ ही ये भी कहा कि कंपनी के अब सभी इनोवेशन इसी नए ब्रांड के तहत किये जायेंगे |


किसी की चमड़ी के रंग को लेकर उसके साथ भेदभाव करना बहुत ही अमानवीय है | पश्चिमी देशो में इसके खिलाफ कई आंदोलन चल रहे है | जगह जगह 'ब्लैक लाइव्स मैटर' नाम से आंदोलन चल रहे है | बता दे अमेरिका में एक अश्वेत नागरिक जॉर्ज फ्लॉएड की श्वेत पुलिस अधिकारी द्वारा की गयी ज्यादती की वजह से मृत्यु हो गयी थी, जिसके बाद इस आंदोलन ने जोर पकड़ लिया |

ऐसे में यूनिलीवर ने मामले को देखते हुए अपने प्रोडक्ट की नए सिरे से ब्रांडिंग की है | साथ ही जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी ने गोरापन बढ़ाने वाले उत्पादों की बिक्री पर रोक लगा दी है | साथ ही L'Oreal कंपनी ने भी अपने स्किन केयर उत्पादों से फेयरनेस, फेयर, लाइट और लाइटनेस शब्दों को हटाने का फैसला किया है |
  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर