Category Archives:  Spiritual

कहते है अपार धन दिलाते है ये टोटके, नजर दोष से मिलता है छुटकारा

Sep 30 2020

Posted By:  Sunny

जब भी चोट लग जाती है, तो बड़े बुजुर्ग हमे हल्दी मिला दूध पीने की सलाह देते है | तो वहीँ सर्दी जुखाम में काढ़ा पीने या अदरक, तुलसी और लौंग की चाय पीने की सलाह देते है | हमारे देश में जड़ी बूटियों से इलाज होता आया है | आयुर्वेद जड़ी बूटियों पर ही आधारित है | आयुर्वेद में लगभग हर बीमारी का इलाज बताया गया है | इसके अलावा तंत्रशास्त्र और ज्योतिष में भी कई जड़ी बूटियों को चमत्कारी बताया गया है | इनके प्रयोग से नजर दोष से लेकर धन धान्य की कमी जैसी कई परेशानियों से छुटकारा पाया जा सकता है | आज हम आपको इसी बारे में कुछ ख़ास जानकारियां देने जा रहे है |


क़ानूनी दिक़्क़तों से छुटकारा


यदि आप क़ानूनी पचड़े में फंसे हुए है और इस वजह से आपको परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है | इससे छुटकारा पाने के लिए आप आर्द्रा नक्षत्र में आक की जड़ लाये और अपने गले में ताबीज की भाँती बाँध ले | वहीँ सुख समृद्धि के लिए आप पुनर्वसु नक्षत्र में दूधी की जड़ लाये और अपने गले में ताबीज की तरह बाँध ले | वहीँ यदि आप धन धान्य में वृद्धि करना चाहते है, तो आप पुष्य नक्षत्र में शंखपुष्पी की जड़ चांदी की डिब्बी में डालकर तिजोरी में रखे |



भरे रहेंगे अन्न के भंडार


यदि आप चाहते है कि माँ अन्नपूर्णा की कृपा आप पर सदा बनी रहे | आपके घर में अन्न की कमी ना हो, भंडार भरे रहे, तो आप अश्लेषा नक्षत्र में बरगद के पेड़ का पत्ता लेकर अन्न भंडार में रखे | इससे आपके अन्न के भंडार सदा भरे रहेंगे | वहीँ यदि किसी जातक के घर में सर्प आते है, तो वे अश्लेषा नक्षत्र में धतूरे की जड़ लेकर अपने घर में रखे | इससे आपके घर में सांप नहीं आएंगे, यदि आ भी जाए तो आपको नुकसान नहीं पहुँचायेगा |

नजर दोष से छुटकारा


अक्सर अपने लोगो को कहते सुना होगा कि इसे नजर लग गयी है या ऊपरी हवाओ की वजह से ये परेशानी में है | यदि आप भी ऐसी परेशानी से जूझ रहे है, तो आप फाल्गुनी नक्षत्र में बेहड़े का पत्ता लाकर अपने घर में रखे | इससे आपको नजरदोष से मुक्ति मिलेगी, साथ ही ऊपरी हवाओ से भी छुटकारा मिलेगा | वहीँ यदि कोई बच्चा नजर दोष से पीड़ित है, तो ऐसी स्थिति में आप बच्चे के गले में हस्त नक्षत्र के दौरान चंपा की जड़ बांध दे |

दुश्मन भी बन जाएगा दोस्त


यदि आपके शत्रु निरंतर बढ़ रहे है, आपके दोस्त भी शत्रु बन रहे है | तो आप अनुराधा नक्षत्र में चमेली की जड़ गले में बांधे | ऐसा बताया जाता है कि इससे बड़े से बड़ा शत्रु भी मित्र बन जाता है | इसके अलावा यदि आपको अग्नि से भय लगता है, तो आप भाद्रपद नक्षत्र में तुलसी की जड़ अपने माथे पर रखे | ऐसा माना जाता है कि इससे मन से आग का डर खत्म होता है |

एक बात का अवश्य ख्याल रखे कि बताये गए किसी भी उपाय को करने से पहले अच्छे जानकार की राय जरूर ले |
  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर