Category Archives:  Entertainment

कभी 'सामरी' के नाम से कांपते थे लोग, जानिए आजकल कहाँ है बॉलीवुड का सबसे डरावना भूत

Nov 30 2020

Posted By:  Sunny

हिंदी सिनेमा जगत बॉलीवुड में एक दौर ऐसा था जब एक के बाद एक हॉरर फिल्मे बनती रही | इन फिल्मो ने बॉलीवुड फिल्मो के एक अलग ही Genre को जन्म दिया | वैसे बॉलीवुड में हॉरर का तड़का लगाने का सबसे बड़ा श्रेय रामसे ब्रदर को जाता है | उनकी बनाई फिल्मो के किरदारों ने लम्बे समय तक लोगो के जहन पर राज किया है | उनके ऐसे ही किरदारों में से एक किरदार था, सामरी |



सामरी का किरदार अभिनेता अनिरुद्ध अग्रवाल ने निभाया था | बता दे अनिरुद्ध ने रामसे ब्रदर्स की तीन हॉरर फिल्मो में काम किया था, लेकिन इससे उनकी प्रसिद्धि काफी बढ़ गयी थी | उनकी जबरदस्त अदाकारी ने उन्हें हिंदी सिनेमा का सबसे डरावना एक्टर होने का ख़िताब दिला दिया था |



अनिरुद्ध की निजी जिंदगी की बात करे तो वे एक सामान्य परिवार से ताल्लुक रखते है | साल 1974 में उन्होंने सिविल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की थी और नौकरी करने लग गए थे | लेकिन उन्हें एक्टिंग का भी शौक था, जो कि आगे चलकर उन्हें बॉलीवुड तक ले आया |


रिपोर्ट के अनुसार एक बार बीमारी के चलते उन्होंने ऑफिस से छुट्टी ली थी | उस दौरान किसी ने उन्हें रामसे बंधुओ से मुलाकात करने को कहा | अनिरुद्ध ने BBC को दिए अपने के इंटरव्यू में बताया था कि जब रामसे बंधुओ ने उन्हें फिल्म ऑफर की, तो उन्होंने तुरंत हां कह दी | उन्होंने नौकरी छोड़ दी थी | उन्होंने कहा था कि वे एक्टर बनना चाहते थे, और यही उनका मौका था |


अनिरुद्ध की कद काठी कुछ ऐसी थी की वे खुंखार, राक्षस जैसे किरदारों पर फिट बैठते थे | और इसके लिए उन्हें ज्यादा मेकअप  भी नहीं करना पड़ता था | लोगो को डराने के लिए उनका गेटअप ही काफी होता था | रामसे बंधुओ ने इस बात को पहली मुलाकात में ही भांप लिया था |


अनिरुद्ध ने रामसे ब्रदर्स की तीन फिल्मो में काम किया | हॉरर फिल्मो में उनका सामरी का किरदार खूब फेमस हुआ था | इसके बाद उन्होंने कुछ और फिल्मो में काम किया | बता दे वे हॉलीवुड फिल्मो The Jungle Book (1994) और Such a long journey (1998) में नजर आ चुके है |

साल 1994 में वे बैंडिट क्वीन में नजर आये थे | फिल्म में उन्होंने बाबू गुज्जर का किरदार निभाया था, इस किरदार की मदद से उन्हें अपने टाइपकास्ट किरदार की इमेज तोड़ने में मदद मिली | लेकिन धीरे धीरे काम की कमी होने की वजह से वे फिल्मो से दूर हो गए | आज वे अपने परिवार संग सुख शांति भरी जिंदगी बीता रहे है |
  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर