Category Archives:  Entertainment

इन सितारों ने करोड़ो के सीन किये फ्री में, एक ने ली थी 1 रुपया फीस

Mar 25 2021

Posted By:  Sunny

आज बॉलीवुड में ऐसे कई कलाकार है, जिनकी फीस काफी ऊँची है | जैसे सलमान खान, शाहरुख़, आमिर, ऋतिक, दीपिका पादुकोण वगैरह | किसी भी डायरेक्टर को ऐसे सितारों को अपनी फिल्म में लेने से पहले सोचना पड़ता है | आज बॉलीवुड के सभी बड़े सितारे करोड़ो की फीस लेते है, जिसे जानकर आम लोग लोग दांतो तले अंगुली दबा लेते है | लेकिन बॉलीवुड के कुछ सितारे ऐसे भी है, जिन्होंने दोस्ती यारी के चलते फिल्म में काम किया और फीस भी नहीं ली | आज हम आपको ऐसे कुछ सितारों से मिलवाने जा रहे है |


आमिर खान


बॉलीवुड के डायरेक्टर, एक्टर और प्रोड्यूसर अमीन हाजी आमिर के बड़े अच्छे दोस्त है | वे दोनों फिल्म लगान में भी साथ काम कर चुके है | उनकी जल्द ही फिल्म कोई जाने ना रिलीज़ होने जा रहे है | इस फिल्म को सहारा देने के लिए आमिर खान ने भी अपने दोस्त का साथ दिया है | हाल ही में फिल्म का एक गाना रिलीज़ हुआ था, जिसमे आमिर खान नजर आये थे | इस गाने में  आमिर अपनी दोस्ती के खातिर नजर आये थे, उन्होंने इसकी कोई फीस नहीं ली |

करीना कपूर


साल 2009 में शाहरुख़ खान और इरफ़ान खान की एक फिल्म आयी थी, बिल्लू | इस फिल्म में एक गाना था, मरजानी | ये गाना काफी हिट हुआ था | बता दे इस गाने में करीना नजर आयी थी, और उन्होंने इसके लिए कोई फीस भी नहीं ली |

शाहिद कपूर


साल 2014 में शाहिद कपूर की एक फिल्म आयी थी, हैदर | इस फिल्म को बहुत सराहा गया था, साथ ही शाहिद की एक्टिंग की भी खूब तारीफ हुयी थी | आपकी जानकारी के लिए बता दे इस फिल्म के लिए शाहिद ने फीस के तौर पर केवल 11 रूपये ही लिए थे |



प्रियंका चोपड़ा


2009 में आयी फिल्म बिल्लू में एक और गाना था, खुदाया खैर | इस गाने में प्रियंका चोपड़ा नजर आयी थी | करीना की तरह प्रियंका ने भी इस गाने के लिए कोई फीस नहीं ली थी | यहाँ तक की उनके घर चेक भिजवाया गया था, लेकिन उन्होंने उसे वापस कर दिया था |

फरहान अख्तर


फरहान की गिनती बेहतरीन एक्टर्स में होती है | 2013 में आयी उनकी फिल्म भाग मिल्खा भाग के लिए उन्हें खूब वाहवाही मिली थी | उन्होंने फिल्म के लिए जी तोड़ मेहनत की थी | लेकिन फीस के नाम पर उन्होंने केवल 11 रूपये ही लिए थे |

अमिताभ बच्चन 


2005 में आयी फिल्म ब्लैक में अमिताभ रानी मुखर्जी के साथ नजर आये थे | इस फिल्म के लिए अमिताभ ने कोई फीस नहीं ली थी | उन्होंने अपने इंटरव्यू में कहा था कि ऐसी फिल्म का हिस्सा होना उनके लिए किसी भी चीज से ऊपर है |

नवाजुद्दीन सिद्दीकी


बॉलीवुड के शानदार और बेहतरीन कलाकार नवाजुद्दीन अपनी हर फिल्म से दिल जीत लेते है | सआदत हसन मंटो पर बनी बायोपिक में उन्होंने मंटो का किरदार निभाया था | इस फिल्म के लिए उन्होंने 1 रुपया फीस के तौर पर लिया था |
  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर