Category Archives:  Spiritual

यदि आप किन्नरों से ये चीजें मांगने में हो जाते हैं कामयाब तो बदल जाएगी आपकी किस्‍मत

Feb 19 2019

Posted By:  Anil

जिस इंसान के जीवन में धन या पैसों की कमी होती है वह हमेशा ही कई परेशानियों का सामना करता रहता है | प्राचीन काल से धन का महत्व काफी अधिक बताया गया है | धन संबंधी सुविधाओं को प्राप्त करने के लिए व्यक्ति को कड़ी मेहनत करना पड़ती है, साथ ही धन की देवी महालक्ष्मी की कृपा की भी आवश्यकता होती है |


हर कोई चाहता है कि महंगी गाडी, ख़ुद के मकान- दुकान का सपना हर कोई संजोता है, लेकिन बहुत कम लोग होते हैं जो अपने सपनों को साकार कर पाते हैं। यहाँ तक कि, जीवन की परेशानियों इतनी बढ़ जाती है कि आपका पर्स तक खाली हो जाता है, और इंसान तंगहाली से गुजरने लगता है | अगर आप चाहते हैं कि आपके साथ ऐसा न हो तो आप इन बातों का जरूर ध्यान रखें। इससे आपका पर्स हमेशा पैसों से भरा रहेगा।



किन्‍नर का दिया हुआ सिक्‍का-
कहा जाता है कि किन्नर को किया गया दान अक्षय पुण्य प्रदान करता है, और इतना ही नहीं इनकी दुआएं व्यक्ति को किसी भी तरह की विपत्ति से बचा लेती है | इसीलिए माना गया है कि अगर आपको पैसे से संबंधित परेशानी है, तो आप किसी भी किन्नर से एक रुपए का सिक्का वापस ले लें | यदि किन्नर अपनी खुशी से आपको सिक्का दे देगा तो आप उसे एक हरे कपड़े में लपेट कर अपने पर्स या फिर तिजोरी में रख दें | ऐसा करने से आपकी धन या पैसों की समस्‍या दूर हो जाती है |


लक्ष्मी पूजा में उपयोग किया गया चावल-
शास्‍त्रों के अनुसार पैसों से संबंधित समस्‍या में मां लक्ष्‍मी की पूजा करनी भी आवश्‍यक होती है | माना गया है कि चावल शुक्र ग्रह से संबंधित अनाज है यही कारण है कि किसी भी पूजा-पाठ के दौरान देवी-देवताओं को तिलक करने के बाद चावल भी चढ़ाए जाते हैं | लक्ष्मी पूजा के दौरान चढ़ाए गए चावल बहुत ही विशेष होते हैं | मां लक्ष्मी को चढाए गए चावलों के 21 दाने एक कागज की पुड़िया बनाकर अपने पर्स में रख लें | इससे आपको शुक्र ग्रह तथा माता लक्ष्मी से संबंधित सकारात्‍मक फल प्राप्त होंगे |
  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर