Category Archives: Videos
VIDEO : समुद्र किनारे पोज़ दे रही थी लड़की तभी आई लहरे और फिर...
Mar 22 2019
सोशल मीडिया ये इस युग में सोशल मीडिया का यूज़ करते करते अक्सर ऐसा देखने को मिल जाता है जो काफी भयानक भी हो सकता है | ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे एक लड़की समुन्द्र किनारे खड़ी होकर फोटो खींचवाते हुए नजर आती है लेकिन इसी दौरान ऐसा कुछ हो जाता है जिसकी शायद की किसी ने कल्पना की होगी, वास्तव में ये काफी डरावना है |
वीडियो में साफ तोर पर देखा जा सकता है एक लड़की समुद्र किनारे फोटो खिंचवाने के लिए खड़ी होती है और इसी दौरान समुन्द्र में से एक तेज़ लहर आती और उसे बहा ले जाती है | यह लहर इतनी ज्यादा तेज होती है कि लड़की कहा उड़ जाती है यह पता लगाना भी मुश्किल है |
हालांकि इस वीडियो को पूरा देखने पर पता चलता है की लड़की को ज्यादा चोट नहीं आती है उसे तुरंत रेस्क्यू किया जाता है ये वीडियो इंडोनेशिया की बाली का है इसे वही से इंस्टग्राम अकाउंट के जरिये शेयर किया गया है | इस वीडियो को देखने के बाद हम आप सब को यही कहेंगे की जब भी आप समुन्द्र किनारे जाये तो थोड़ा संभल कर रहे तथा अपने परिवार व अपनी मित्रो को भी इस घटना से अवगत कराये |
  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर