Category Archives:  Spiritual

मां का ऐसा मंदिर जहां मूर्ति बनवाने के लिए 15 से 20 साल पहले करवानी पड़ती हैं बुकिंग..जानिए मंदिर की पूरी सच्चाई

Apr 23 2019

Posted By:  AMIT

भारत में भगवान के प्रति आस्था लोगों में काफी देखने को मिलती हैं, भगवान का नाम लेने से मन की सारी समस्याएं ख़त्म हो जाती हैं | इसलिए भारत में भगवान को ज्यादा मानते है, आज ऐसी ही आस्था और भक्ति की परम्परा की कहानी के बारे में बताने जा रहे हैं | जिसके लिए लोग 15 से 20 साल तक भी इंतजार करते हैं कि कब उनकों भगवान की सेवा करने का मौका मिलेगा |


जिस मंदिर की हम बात करने जा रहे है वह मंदिर बिहार में स्थित हैं | इस मंदिर में मान्यता है कि नवरात्र में मां दुर्गा की मूर्ति बनवाने के लिए लोगों को नम्बर लेना पड़ता है, नम्बर भी कोई एक-दो साल के लिए नहीं बल्कि 15 से 20 साल बाद मूर्ति बनवाने का नम्बर आता हैं | जिसकों मूर्ति बनवाने की इजाजत मिल जाती है वो इसे अपना सौभाग्य मानते हैं | बिहार के नवादा में पकरीबरावां प्रखंड के रेवार गांव में स्थित देवी मां का मंदिर, जो अन्य मंदिरो से बिलकुल अलग हैं, शारदीय नवरात्र में इस मंदिर में मां दुर्गा की मूर्ति के निर्माण के लिए लोगों में होड़ लगी रहती हैं | जब मां दुर्गा से मांगी गयी मुराद पूरी हो जाती हैं तो उसके बाद मंदिर में मां की मूर्ति का निर्माण करवाने पर मां उस पर हमेसा कृपा बनाये रखती हैं | 

मां की मूर्ति के लिए लोग 15 से 20 साल तक इंतजार करने को भी तैयार रहते हैं, इसलिए श्रद्धालु मूर्ति निर्माण के लिए अपना नम्बर लगाते हैं | इस मूर्ति निर्माण के लिए लोगों को पहले ही कागज पर लिखकर बता देते हैं, पिछले साल जिस भक्त ने नंबर लगाया था उससे साल 2037 का मूर्ति निर्माण का समय मिला हैं | मूर्ति की यह परम्परा साल 1923 से चली आ रही हैं, पिछले साल जो मूर्ति लगी थी उस का नंबर साल 2008 में लगा था, यानि 10 साल बाद मूर्ति लगाने का नंबर आया हैं | 
  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर