Category Archives:  Gallery

पूरी दुनिया में मशहूर है ये 6 टन का आलू, सच्चाई जानकर आप भी हैरान रह जायेंगे..

Apr 27 2019

Posted By:  AMIT

जब सब्जी की बात चल रही हो तो सब्जियों का राजा आलू होता है और आलू का नाम भी सबसे पहले आता हैं | ज्यादातर लोग आलू खाना ही पसंद करते है, ये एकमात्र ऐसी सब्जी है जिसे लोग हर मौसम में खाना पसंद करते हैं | आज हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे है जहां जाने के लिए लोग लाखों रूपये खर्च कर देते हैं | आलू इतना सस्ता है और इस आलू को देखने के लिए इतने पैसे क्यों खर्च क्यों करते हैं | 

 

लेकिन आप ने कभी आलू के अंदर रात गुजरने के बारे में सोचा है, हम बताने जा रहे है आलू के जैसे बने इस लग्जरी होटल के बारे में इस होटल के अंदर की तश्वीर को देखने के बाद आप भी इसके अंदर रहना पसंद करेंगे | आलू से बनाया गया ये होटल अमरीका के राज्य इदाहो शहर में बनाया गया हैं | बताया जाता है कि इस बड़े आलू का वजन 6 टन है और इसके अंदर जाने के बाद इसकी सुंदरता के आप दीवानें हो जाएंगे | यह आलू का बना हुआ होटल है, इस होटल में जाकर एक रात रहने के लिए 247 डॉलर यानि 18 हजार रूपये देने होंगे बस एक रात के और इस बड़े से आलू के अंदर दो लोग रात बिता सकते हैं | 


इस होटल का इंटेरियर डिजाइन बहुत ही खूबसूरत दिखाया गया है, इस होटल में लोगों के आकर रहने के लिए व्यस्था भी की गयी हैं | बड़े से आलू के अंदर बाथरूम और किचन भी बनाया गया है, इस आलू के अंदर आपको गर्मी महसूस ना हो इसके लिए एयरकंडीशनर भी लगाया गया हैं | 
  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर