Category Archives:  LifeStyle

अपने बच्चों को ' सेक्स एजुकेशन ' देना है जरूरी, ताकि बाद में असहज न होना पड़े.. ऐसे करें बात

May 10 2019

Posted By:  AMIT

भारतीय संस्कृति वाले हमारे देश में आज भी कई विषय ऐसे है जिनपर माता पिता अपने बच्चों से खुलकर बातें नहीं कर पाते है या उनको उन मुद्दों पर बातें करने में असहज महसूस करते हो | लेकिन कभी आपने सोचा है कि स्मार्टफोन और गूगल के जमाने में अगर आपका बच्चा खुद उन विषयों के बारे में जानने के लिए निकलेंगे तो इसका उनके जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ सकता है, इन बातों में सबसे मुख्य विषय है अपने बच्चें को ' सेक्स एजुकेशन ' देना | अगर आपका बच्चा बाहर से गलत बातें सिख कर आए इससे बेहतर होगा कि सही समय पर अपने बच्चें को सही तरिके से 'सेक्स एजुकेशन' दें | 


बच्चें जब धीरे-धीरे बड़े हो जाते है तो उनमें शारीरिक और मानसिक बदलाव होते रहते है, क्योंकि कई बार देखा जाता है कि कई बार बच्चें इन बदलावों को समझ नहीं पाते हैं | बाद में वे इसी दुविधा में रहते है इसलिए बच्चों से इन बदलावों के बारे में बात करनी चाहिए और इन बातों के बारे में समझाना या बताना चाहिए | कई बार बच्चें सेक्स से सबंधित जानकारी लेने के लिए एडल्ट वीडियो का सहारा लेते है आपको हमेशा इस बात कि जानकारी कि बच्चों पर गुस्सा करने के बजाय उन्हें शांत तरिके से समझाए | उनको सेक्स से जुड़ी जानकारी दें और उसे बताए कि इंटरनेट से जानकारी लेने का तरीका सबसे गलत है इस सेक्स के बारे में कभी भी इंटरनेट पर सर्च ना करें | 

अक्सर कई घरों में देखा जाता है कि बच्चों को माता पिता का साथ कम मिलने के कारण बच्चें बाद में इंटरनेट की दुनिया की और भागते है या अपने दोस्तों से सेक्स से जुड़ी बातें करते हैं | इसलिए ये बातें उनके लिए सही नहीं होती है इसलिए माता पिता को अपने बच्चों को ऐसी बातों के बारे में बताना और समय देना वह सतर्क भी करना चाहिए | अगर आपका बच्चा पोर्न वीडियो देख रहा हो तो उसे लेकर किसी नतीजे पर न पहुंचे और ये जानने की कोशिश करें कि आपके बच्चें ने ये गलत संगत या वीडियो देखना कैसे शुरु किया हैं | अपने बच्चों को हमेशा प्यार से समझाइए और इसके गलत प्रभाव के बारे में बताकर सचेत करें |  
  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर