Category Archives:  LifeStyle

ब्रिटेन में की गई एक रिसर्च के मुताबिक हर 8 में से 1 व्यक्ति को आता है सुसाइड करने का ख्याल, वजह हैरान कर देगी..

May 15 2019

Posted By:  AMIT

हाल में एक रिसर्च की रिपोर्ट में सामने आया कि, ब्रिटेन के करोड़ों लोग अपने बॉडी और शरीर वह इमेज को लेकर सुसाइड करने की सोचते है, "मेन्टल हेल्थ फॉउंडेशन द्वारा एक सर्वे में करीब 4,505 लोगों को इस रिसर्च में शामिल किया गया था | इस सर्वे में सामने आया कि, हर 8 में से 1 व्यक्ति यानि 13 प्रतिशत लोग अपनी खराब बॉडी इमेज की वजह से खुद को मौत की और धकेल रहे है जिससे ब्रिटेन की सरकार के सामने यह एक बड़ी समस्या खड़ी हो गई हैं | 


रिसर्च टीम के अनुसार सर्वे की थीम 'बॉडी इमेज' रखी गई थी, थीम और सर्वे का सीधा-सीधा उद्देश्य इस चिंतित विषय को सामने लाने का था | किस तरह लोगों को अपनी खराब इमेज-बॉडी के चलते बीमार करती जा रही है इस सर्वे में पता चला कि सुसाइड का आईडिया खासकर युवा महिलाओं में ज्यादा देखने को मिल रहा है और इसका असर सीधा-सीधा उनके शरीर और दिमाक पर पड़ रहा हैं | इस सर्वे में शामिल लोगों ने बताया कि उनकी खराब इमेज और बॉडी की वजह से लोग ज्यादा परेशान और डिप्रेशन में रहते है वहीं 20 प्रतिशत लोग अपने खराब लुक की वजह से शर्मिदगी महसूस करते है और ऐसे में 19 प्रतिशत लोगों को खुद से नफरत होने लगती हैं | 

इसमें बताया गया है कि, सोशल मीडिया और एडवर्टीजमेंट की वजह से लोगों में खुद की बॉडी लुक्स को लेकर हीन भावना और गुस्सा आने लगता हैं | रिसर्च मेन्टल हेल्थ फाउंडेशन के चीफ एग्जीक्यूटिव  मार्क रॉलैंड ने बताया, रिसर्च से साफ पता चलता है कि खराब बॉडी इमेज करोड़ों लोगों को मानसिक रूप से बीमार करती हैं | इस सर्वे में शामिल ज्यादातर लोगों ने इस बात को माना हैं कि खराब लुक्स की वजह से उन्होंने खुद को नुकशान पहुंचाने और यहां तक खुद को ख़त्म करने की कोशिश करने लगते हैं | सर्वे में शामिल लोगों का कहना है कि सबसे ज्यादा शरीर या बॉडी को नुकशान सोशल मीडिया से होता है और इससे नकारात्मक प्रभाव भी पड़ता हैं | 
  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर