Category Archives:  LifeStyle

रिसर्च के मुताबिक झगड़ा करने वाले दंपतियों की बढ़ जाती है उम्र, 32 साल की उम्र के करीब...

May 31 2019

Posted By:  AMIT

शोधकर्ताओं ने अब एक नया दावा किया है शोध के अनुसार झगड़ा करने वाले दंपतियों की उम्र लंबी होती है, यह बात बहुत ही हैरान कर देने वाली हैं | लेकिन रिसर्च के मुताबिक निष्कर्ष में यही बात सामने आई है कि आपस में झगड़ा करने वाले पति-पत्नी के बीच न सिर्फ प्रेम संबन्ध मजबूत होते है बल्कि इससे उनकी उम्र भी बढ़ती है, इस झगड़े का मतलब घरेलू हिंसा नहीं बल्कि हल्की नोकझोक आपसी मतभेद हैं | 


रिसर्च करने वाली टीम ने बताया कि, हर साल के आकड़े बताते है कि अमेरिका में औसत दंपति के बीच 19 झगड़े होते है और वहीं महीने में दंपति 5 दिन अकेले सोता हैं | रिसर्च करने वाली टीम का कहना है कि पारिवारिक झगड़े हर मायने में स्वास्थय के नुकसानदायक ही नहीं होते है बल्कि इनमें हमारी लम्बी उम्र का राज भी छिपा रहता है, हालांकि हर मामलें में ऐसा नहीं होता है कुछ मामलें ज्यादा बड़े हो जाते है और उनसे निपटने-बचने का हमारे पास कोई रास्ता नहीं रहता हैं | इन झगड़ों का यह मतलब नहीं है कि आपकी ये छोटी सी तकरार या लड़ाई घरेलू हिंसा में तब्दील हो जाए | 


शोध करने वालों का कहना है कि आपके पारिवारिक झगड़े से उम्र लंबी होती है, इस शोध में 192 विवाहित दंपतियों को शामिल किया गया था, यह सारे दंपति 32 साल की उम्र के करीब थे | इस रिसर्च में इन दंपतियों का व्यवहार देखा गया था और उनसे उनके आपसी झगड़ों के बारे में सवाल किये गए तो आखिर शोध में निष्कर्ष निकला गया कि जिन दंपतियों के बीच आपसी मतभेद ज्यादा होते है वे लंबी उम्र तक जीते हैं |  
  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर