Category Archives:  LifeStyle

बार-बार हिचकी आना हो सकते है खतरनाक बीमारी के लक्षण, सोडा और कोल्डड्रिंक से हिचकी...

Jun 13 2019

Posted By:  AMIT

हमारे मुताबिक हिचकी आना एक आम-सामान्य बात है लेकिन लगातार 1-2 दिन से हिचकी आ रही है तो नॉर्मल-हल्के नहीं लेना चाहिए | अगर आपको 48 घंटे से ज्यादा वक्त से भी हिचकी आ रही है तो फ़ौरन अपने करीबी डॉक्टर की सलाह लें और इसके आने का कारण जाने | डॉक्टरों की एक रिसर्च टीम ने बताया कि ज्यादा वक्त से हिचकी आना आपके लिए घातक हो सकता है, इसलिए कई बार हिचकी कई दिनों तक बरकरार रहती हैं | डॉक्टरों की माने तो हिचकी आने की कई वजह हो सकती है जानिए कैसे-


रिसर्च करने वाली डॉक्टरों की टीम के मुताबिक अगर हिचकी आने के साथ ही बेहोसी आ रही है तो तुरंत मरीज को डॉक्टर के पास लेकर जाना चाहिए | बताया जाता है कि आमतौर पर हिचकी गेस्टिक इरिटेशन या पेट में होने वाले मूवमेंट की वजह से आती हैं | वहीं हाइफॉर्म इरिटेशन भी हिचकी की वजह से ही आती है और ज्यादा मिर्च मसालेदार खाने और पेट की गड़बड़ी का कारण भी हिचकी ही हो सकती है इसलिए इसके लिए सतर्क रहें | 


रिपोर्ट की माने तो हिचकी का कोई स्पष्ट दिखाई देने वाला कारण नहीं है इसलिए हिचकी कई वजह से हो सकती हैं | एक हिचकी की वजह हम जो हवा शरीर में ग्रहण करते है वह भी इसका कारण हो सकती है और इस वजह शरीर में सांस लेना भी मुश्किल हो जाता हैं | अक्सर हिचकी आने की समस्या अचानक से शुरु होती है, इसलिए हिचकी को चिकित्सकीय रूप में डायाफार्मिक स्पन्दन के रूप में जाना जाता है, इसके लिए हमेसा तत्पर रहे | 


डॉक्टरों का मानना है कि हिचकी आने की वजह से हमारे जीवनशैली की अनियमितता भी होती है, अगर आप ज्यादा मिर्च मसालेदार खाना खा लेते है तो इससे हिचकी की समस्या हो सकती हैं | इसलिए पेट में गैस होने और पाचन प्रक्रिया के गड़बड़ होने की संभावना भी बनी रहती है, कई बार हम जो सोडा और कोल्डड्रिंक पीते है उसकी वजह से भी हिचकी आना शुरु हो जाती हैं |  
  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर