Category Archives:  Spiritual

गणपति बप्पा की कृपा से घर, व्यवसाय में होगा धन का आगमन, बस करें 27 दिनों तक यह उपाय..

Jun 20 2019

Posted By:  AMIT

हमारे शास्त्रों में भगवान गणेश का विशेष महत्व माना गया है, क्योंकि भगवान गणेश बुद्धि और चातुर्य के देवता हैं | इनकी उपासना से अत्यंत तीव्र बुद्धि और विद्या की प्राप्ति होती है, धन कमाने में भी बुद्दि और विवेक दोनों की आवश्यकता होती है जो गणेश जी की कृपा से आसानी से मिल जाती हैं | इसके अलावा अगर धन सम्बन्धी कोई भी बाधा आ रही हो तो वो भी भगवान गणेश जी की कृपा से समाप्त हो जाती है और भगवान गणेश की उपासना के विशेष प्रयोग करने वाले को कभी भी धन का अभाव का सामना नहीं करना पड़ता | खासतौर पर लाल गुलाब के 27 फूल बुधवार की सुबह भगवान गणेश को गं मन्त्र का उच्चारण करते हुए चढ़ाए-अर्पण करें | 


रुका हुआ धन कैसे मिलेगा वापस
गणेश जी की हरे रंग की मूर्ति को साफ करके उत्तर दिशा स्थापित करें, नित्य प्रातः 27 हरी दूर्वा की पत्ती गणेश जी को अर्पित करें | इसके बाद ॐ नमो भगवते गजाननाय का 108 बार जप लाल आसन पर बैठकर करें. लेकिन यह उपाय लगातार कम से कम 11 दिन तक करें | साथ ही हर रोज सुबह और शाम भगवान गणपति को पीले रंग का एक मोदक-लड्डू भी अर्पण करें और यह लड्डू बच्चों या गरीबों में बांट दें | 


बेवजह धन खर्च को रोकेंगे गणेश जी
शास्त्रों के मुताबिक अपने घर या व्यापार की पूर्व दिशा की तरफ गणेश जी की पीले रंग की मूर्ति स्थापित करें | बाद में मूर्ति पर रोली, चावल, धूप, दीप से पूजन करें और हरी दूर्वा अर्पण करें | नित्य प्रातः पीले मोदक (लड्डू) चढाएं और ॐ हेरम्बाय नमः मन्त्र का लाल चंदन की माला से 108 बार जप करें | यह उपाय 27 दिनों तक लगातार करें आपका बेवजह धन खर्च अवश्य रुकेगा और धन में बढ़ोतरी होगी | 


धन की कमी को कैसे दूर करें
- लाल रंग के भगवान गणेश की स्थापना करें | 

- नित्य प्रातः गणेश जी को 11 लाल पुष्प अर्पित करें |

- इसके बाद वक्रतुण्डाय हुं मन्त्र का रुद्राक्ष की माला से 108 बार जाप करें |

- इस उपाय लगातार 27 दिनों तक करें | 

- ऐसा करने से आपका पैसा बीमारियों पर खर्च होने से रुक जाएगा |



- व्यवसाय या नौकरी में धन की बढ़ोत्तरी के लिए करें महाउपाय | 

- साथ ही भगवान गणेश जी के साथ मां लक्ष्मी जी की स्थापना करें | 

- गणेश जी और लक्ष्मी जी को गुलाब का इत्र अर्पित करें |

- इसके बाद ॐ गं गणपतये नमः मन्त्र 108 बार जपें |

- इस बात का ध्यान रखे की इस उपाय को हर शुक्रवार को करें और लगातार तब तक करें जब तक कार्य सिद्ध न हो | 
  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर