Category Archives:  Gallery

कुत्ते गाड़ियों के पीछे क्यों भागते है? जानिए इसके पीछे का वैज्ञानिक कारण!

Jul 05 2019

Posted By:  AMIT

अक्सर आपने देखा होगा कि जब भी कभी कोई गाड़ी तेज चलती है तो उसके पीछे कुते भागते हुए भौंकने लग जाते हैं | ऐसा कई बार होता है कि अचानक ही कुत्ते पीछे पड़ जाते हैं और आपको समझ में नहीं आता | खासतौर से ऐसा रात के समय देखने को मिलता हैं | लेकिन वही कुत्ते उस गली की गाड़ी के पीछे नहीं भागते हैं | ऐसे में आप डर भी जाते हैं और समझ नहीं पाते कि उन्हें कैसे रोका जाए | तो आइये जानते हैं आखिर ऐसा क्यों होता हैं कि कुत्ते कुछ ही गाड़ी एक पीछे भागते है सभी के पीछे नहीं |


आज हम आपके इस सवाल से जुड़ा जवाब देने जा रहे हैं जो बेहद चौंकाने वाला हैं | आप जानते ही हैं कुत्तों का अपना इलाका होता है | वे अक्सर अपने इलाके तय कर लेते हैं और इलाके की हर चीज की पहचान भी करते हैं | कुत्तों की सूंघने की क्षमता से हम सभी वाकिफ हैं | इसलिए वह हर चीज को गंध से ही पहचानते हैं | यही कारण है कि वो गाड़ी के पीछे दौड़ते हैं लेकिन कौनसी गंध के कारण भागते हैं ये जानिए 




दरअसल, जब कोई ऐसी गाड़ी उस इलाके में दाखिल होती है, जिससे दूसरे कुत्ते के टॉयलेट की गंध आती है तो वह भौंकने लगता है | इलाके में दूसरे कुत्ते के घुसपैठ ना हो, इसलिए वह गाड़ी के पीछे भागने लगते हैं और उस गाड़ी को दूर भगाने पर तुल जाते हैं | वो नहीं चाहते कि उनके इलाके में कोई और कुत्ता आये जिसके कारण वो उसे भगाने के लिए पीछे पड़ जाते हैं |


खेल खेल में भी करते हैं गाड़ी का पीछा
कई बार कुत्ते खेल-खेल में ही किसी अनजान गाड़ी को पकड़ने की कोशिश करते हैं जैसे कि वो किसी खिलौने को पकड़ रहे हैं | घर के पालतू कुत्ते भी ऐसे कामों में माहिर होते हैं और बेवजह ही कई बार भौकना और दौड़ना शुरू कर देते हैं | हालांकि बीच सड़क कुत्‍तों का ऐसा बिहेवियर देखकर कई बार गाड़ी सवार लोग काफी डर जाते हैं | किसी गाड़ी के पीछे भागने से कुत्तों को यह महसूस होता है कि वह गाड़ी को डरा कर भगा रहे हैं | वैसे यह लॉजिक कुत्तों के मनोविज्ञान से जुड़ा है लेकिन फिर भी इसे कुछ हद तक सही माना जाता है |
  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर