Category Archives:  Sports

27 साल बाद World Cup के फाइनल में इंग्लैंड, जीत के बाद कप्तान मोर्गन ने कही दिल छू लेने वाली बात... देखिए

Jul 11 2019

Posted By:  Sunita


वर्ल्डकप के दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रलिया को आठ विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली है | अब वर्ल्डकप का फाइनल इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीम के बीच होगा | ये फाइनल एक यादगार फाइनल के तौर पर होगा, क्योकी इस फाइनल में वर्ल्डकप की एक नई चैम्पियन टीम का उदय होगा अब तक  इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीम ने कोई भी वर्ल्डकप नहीं जीता है | इसलिए इस वर्ल्डकप से एक नई क्रिकेट चैम्पियन टीम सामने आएगी |

ऑस्ट्रलिया को करारी शिकस्त देने के बाद इंग्लैंड की टीम पूरी तरह जोश में है | मैच ख़त्म होने के बाद कप्तान इयोन मोर्गन ने कहा कि उनकी टीम इस मौके का पूरा फायदा उठाकर विश्व कप खिताब जीतना चाहती है | कप्तान मोर्गन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, 'में बहुत खुश हूं और हम प्रशंसकों का शुक्रिया अदा करना चाहते हैं जिन्होंने हमें इतना समर्थन दिया | एजबेस्टन में हमने भारतीय टीम को हराया था और हम उसी आत्मविश्वास के साथ यहां आये थे।'



रविवार को होने वाले वर्ल्डकप फाइनल के बारे में मोर्गन ने बात करते हुए कहा की, 'पिछले विश्व कप फाइनल में जब इंग्लैंड  टीम पहुंची थी तब मैं मात्र छह साल का था। मुझे इसके बारे में कुछ ज्यादा याद नहीं हैं  मैने केवल इसकी हाइलाइट ही देखी थी | रविवार को हमारे पास मौका है, बहुत बड़ा मौका। 2015 के बाद हमारी टीम ने शानदार सुधार किया है। ड्रेसिंग रूम में हर किसी को इसका श्रेय जाता है। हम इस मौके का पूरा फायदा उठाना चाहते हैं।'


कप्तान मोर्गन ने टीम के खिलाड़ी वोक्स, जेसन रॉय और जोफ्रा आर्चर की तारीफ की और कहा की इंग्लैंड टीम को फाइनल तक पहुंचाने में इन खिलाडीयो का बहुत बड़ा योगदान है | सेमीफाइनल मैच हरने कि बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच ने कहा की , 'इंग्लैंड टीम ने हमें पूरी तरह से पछाड़ दिया था | उन्होंने  हमें शुरुवाती झटके दिए जिसके कारण हमने मात्र 14 रन पर ही तीन विकेट खो दिए | फिंच ने कहा की इंग्लैंड ने शानदार मैच खेला, हम उनका मुकाबला नहीं कर सके |
  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर