Category Archives:  Spiritual

आज है साल का आखिरी चंद्रग्रहण, जानिए क्या है इसका महत्व

Jul 15 2019

Posted By:  Sunny

आषाढ़ माह की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा के नाम से जाना जाता है,आज 16 जुलाई को गुरु पूर्णिमा है और आज रात को ही इस वर्ष सूर्यग्रहण के बाद चंद्रग्रहण देखने को मिलेगा, चंद्रग्रहण आज मध्य रात्रि 1:32  से लेकर सुबह के 4 : 30 तक रहेगा, यह चंद्रग्रहण 3 घंटे तक रहेगा, इस चंद्रग्रहण का कम से कम 30 राशिओ पर प्रभाव पड़ेगा|




यह चंद्रग्रहण खंडग्रास चंद्रग्रहण कहलायेगा क्योकि यह चंद्रग्रहण आषाढ़ शुक्ल पूर्णिमा को उत्तर आषाढ़ नक्षत्र में लग रहा है, चंद्रग्रहण उत्तराषाण नक्षत्र धनु राशि से आरम्भ होगा और उत्तराषाण द्वितीय मकर राशि में समापन होगा, इस वर्ष चंद्रग्रहण और गुरुपूर्णिमा एक साथ आए है ऐसा दुर्लभ संयोग 149 साल बाद बनने जा रहा है, आज से 149 साल पहले अर्थात 12 जुलाई 1870 को ऐसा संयोग हुआ था जब चंद्रग्रहण और गुरु पूर्णिमा एक ही दिन पड़े थे |

ज्योतिषाचार्यो के अनुसार इस चंद्रग्रहण का प्रभाव कई राशिओ पर पड़ेगा, ज्योतिषाचार्य पंडित सुरेश शास्त्री ने बताया की ग्रहण के समय शनि और केतु चंद्र के साथ धनु राशि में रहेंगे, इससे ग्रहण का असर और बढ़ जायेगा और सूर्य के साथ शुक्र और राहु रहेंगे मंगल नीच का रहेगा, सूर्य और चंद्र को शनि, केतु, शुक्र और राहु घेरे रहेंगे जिससे तनाव की स्थिति उतपन्न हो सकती है इसके साथ ही प्राकृतिक आपदाओं जैसे भूकंप, बाढ़, तूफ़ान की स्थिति भी बन सकती है


ग्रहण के समय रखे ये सावधानिया :- 
ग्रहण के समय ऐसे कई कार्य होते है जो नहीं किये जाते है क्योंकि ग्रहणकाल अर्थात ग्रहण के समय प्राकृतिक वातावरण में कई प्रकार की नकारात्मक व हानिकारक किरणे फैली होती है जो हमारे कार्यो पर गलत प्रभाव डालती है,
1. ग्रहण के समय जल व अन्न का सेवन नहीं करना चाहिए 
2. ग्रहणकाल में नहाने से बचना चाहिए 
3. ग्रहण के समय अपने गुरु द्वारा दिए गए मंत्र का जाप करते रहना चाहिए
4.ग्रहण के समय गर्भवती महिलाये बाहर न निकले इससे शिशु पर दुष्प्रभाव पड़ता है, गर्भवती महिलाओं को ग्रहण से पड़ने वाले
  दुष्प्रभाव से बचने के लिए गर्भ पर तुलसी और चंदन का लेप लगा लेना चाहिए साथ ही कैंची, चाकू आदि काटने वाली वस्तुओ      के व सुई धागे के इस्तेमाल से भी बचना चाहिये


 
यह चंद्रग्रहण क्यों है ख़ास :-
यह चंद्रग्रहण इसलिए भी ख़ास है क्योंकि गुरु पूर्णिमा और चंद्रग्रहण एक साथ पड रहे है,इस दिन अपने गुरुजनो की सेवा का सौभाग्य प्राप्त करना चाहिये अपने माता पिता अपने से बड़े भाई बहनो का अपने अध्यापको का आशीर्वाद ग्रहण करना चाहिये, अपने गुरु की पूजा करने के लिए सुबह जल्दी उठकर स्नान करना चाहिये और शुद्ध वस्त्र धारण करने चाहिये, व्यास जी के चित्र को सुंगधित फूलो की माला पहनानी चाहिये और अपने गुरु को स्वच्छ आसान पर बैठा कर फूल माला पहना कर उन्हें फल फूल माला दक्षिणा के रूप में देकर उनका आशीर्वाद प्राप्त करना चाहिये | 
  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर