Category Archives:  Spiritual

दोस्ती में हमेशा धोखा ही नसीब होता है इन लोगों को, जानिए

Jul 21 2019

Posted By:  Sunny

दोस्ती को सभी रिश्तो में सबसे ऊपर रखा गया है, दोस्ती ऐसा रिश्ता होता है जिसका कोई मोल नहीं होता है, ज़िंदगी में दोस्त की जगह कोई नहीं ले सकता, एक दोस्त ही होता है जो ज़िंदगी के हर अच्छे बुरे समय में हमारे साथ खड़ा रहता है, ज़िन्दगी में दोस्त होने से ज़िंदगी बड़ी आसान हो जाती है क्योंकि चाहे कोई भी मुसीबत हो, हमारा दोस्त हमारा साथ देने के लिए वहाँ खड़ा मिलता है |
लेकिन फिर भी कुछ लोगो की किस्मत इतनी खराब होती है की उन्हें अपनी ज़िंदगी में दोस्त तो बहुत बनाये होते है लेकिन वे दोस्त किसी न किसी मौके पर उन्हें छोड़ कर चले जाते है, ऐसे लोग हमेशा एक अच्छे और सच्चे दोस्त की तलाश में रहते है, ऐसे लोगो को हमेशा ज़िंदगी में धोखा ही मिला होता है जिस कारण बाद में ये नए दोस्त बनाने से घबराने लगते है, आज हम ऐसी कुछ राशियों के बारे में बात करेंगे जिन्हे दोस्ती में हमेशा धोखा ही मिलता है |

मेष राशि 




मेष राशि के लोग अपने जीवन में दोस्त तो कई बनाते है लेकिन इनकी ज़िंदगी में कोई टिक नहीं पता है, ये जब भी नए दोस्त बनाते है इनका वो दोस्त इन्हे ऐसे समय पर छोड़ जाता है जब उसकी इन्हे सबसे ज्यादा ज़रूरत होती है जिस कारण मेष राशि के कई लोग जीवन में दोबारा दोस्त बनाने से कतराने लगते है ताकि कहीं फिर से इन्हे धोखा नसीब न हो |

कर्क राशि 


ये लोग अपनी जिंदगी में अपने दोस्तों को बहुत महत्व देते है लेकिन इनके दोस्त इनको इतना महत्व देना कभी ज़रूरी नहीं समझते है ये अपने दोस्तों की बहुत मदद करते है लेकिन इनके दोस्त कभी इनके द्वारा किये गए एहसान को मानना ही नहीं चाहते, उन्हें बस अपने काम से मतलब होता है, उनका काम निकल जाने पर अक्सर वे इनसे नाता तोड़ लेते है |

मकर राशि 




मकर राशि के लोग साफ़ दिल के होते है, ये जिन्हे भी अपना दोस्त बनाते है उसे सच्चे दिल से अपना लेते है, इनकी सबसे बड़ी कमी भी यही होती है ये लोगो पर जल्दी विश्वास कर लेते है जिस कारण इन्हे बाद में पछताना पड़ता है, लोग इनके दोस्त सिर्फ इनका फायदा उठाने के लिए ही बनते है अगर देखा जाये तो इनका हाल कर्क राशि के लोगो की तरह ही होता है इनके दोस्त भी अपना काम निकल जाने पर इन्हे छोड़ कर चले जाते है |

कुम्भ राशि

 
कुम्भ राशि के लोगों की दोस्ती की उम्र अन्य राशि के लोगो के मुकाबले लम्बी होती है, लेकिन इतनी लम्बी भी नहीं होती हैं की ज़िंदगी भर चल सके इनकी दोस्ती एक लम्बे समय के बाद टूट ही जाती है, छोटी-छोटी बातो पर हुई लड़ाई इनकी दोस्ती के टूटने पर खत्म होती है | 
  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर