Category Archives:  Spiritual

भारी पाप का भागी बना सकती है सावन में आपके द्वारा की गयी ये चीजे, जानिए

Jul 24 2019

Posted By:  Sunny

इस वर्ष का सावन माह 17  जुलाई से प्रारम्भ हो चूका है, भगवान शिव का ये माह चारो तरफ खुशियां बिखेर रहा है, भगवान शिव के भक्त उन्हें प्रसन्न करने के लिए तरह-तरह के उपाय कर रहे है, उपवास रख रहे है, रोज सवेरे मंदिरो में जल चढ़ाया जा रहा है, दूध चढ़ाया जा रहा है और कई लोग दूर दूर तक कांवड़ यात्रा कर रहे है ताकि भगवान शिव को प्रसन्न किया जा सके और उनकी कृपा दृष्टी हम पर बनी रहे | लेकिन कई बार कुछ काम ऐसे होते है जिनके करने से सावन माह में भगवान शिव नाराज हो सकते है, जाने अनजाने में की गयी इन गलतियों के कारण भगवान शिव हमसे कुपित हो सकते है, ऐसे कार्य हमे पाप का भागी बना सकते है इसीलिए इन बातो की जानकरी बहुत जरुरी है तो आइये जानते ऐसे कौनसे कार्य है |

नहीं चढ़ाये शिवलिंग पर हल्दी 




शिवलिंग पर हम सामान्य रूप से बेल पत्र, दूध, जल, फल आदि चढ़ाते है लेकिन शिवलिंग पर कभी भी हल्दी नहीं चढ़ानी चाहिए, हालाँकि हिन्दू धर्म में हल्दी को पवित्र माना गया है लेकिन इसके न चढ़ाने का कारण यह है की शिवलिंग को पुरुषतत्व माना जाता है जिस कारण शिवलिंग पर सिर्फ शीतल वस्तुओं का ही अर्पण किया जाता है |

करे सात्विक भोजन 


सावन के माह को बहुत ही पवित्र माना जाता है, इस माह में मांस मदिरा का सेवन करना पाप का भागी बनता है इसीलिए सावन माह में मांस के सेवन और मदिरापान से बचना चाहिए इस माह में सिर्फ सात्विक भोजन ही करना चाहिए |

ना करे दूध का सेवन


सावन के माह में भूलकर भी कभी दूध का सेवन नहीं करना चाहिए इस माह में दूध का सेवन पाप का भागी बना सकता है, सावन माह में दूध सिर्फ भगवान शिव को चढ़ाया जाता है इसीलिए माना जाता है की सावन में दूध पर सिर्फ शिव का ही अधिकार होता है |

बैल व गाय को ना मारे




कई बार लोग द्वार पर आयी गाय आदि को मारकर या दुत्कार कर भगा देते है, हमे ऐसा कभी नहीं करना चाहिए खासकर सावन के माह में तो ऐसा भूलकर भी नहीं करना चाहिए, गाय को हिन्दू धर्म में माता का दर्जा दिया गया है इसीलिए कभी भी माता का अपमान नहीं करना चाहिए और साथ ही खासकर इस माह में बैल का अपमान या मारकर नहीं भगाना चाहिए क्योंकि बैल भगवान शिव की सवारी है, इसलिए बैल का तिरस्कार करना नंदी के तिरस्कार करने के समान है |

नहीं करे अपमान


सावन माह में बुरे विचारो और अपशब्दों से बचना चाहिए, अपशब्दों का तो भूल कर भी इस्तेमाल नहीं करना चाहिए साथ ही किसी भी इंसान का दिल नहीं दुखाना चाहिए साथ ही किसी को अपशब्दों का इस्तेमाल कर अपमानित नहीं करना चाहिए |

हरी सब्जियों का सेवन 


सावन माह में हरी पत्तेदार सब्जियां जैसे पालक,मैथी आदि का सेवन नहीं करना चाहिए, सावन माह में इन सब्जियों में उन तत्वों की मात्रा बढ़ जाती है जिनसे पित्त बढ़ता है इसीलिए इन सब्जियों के सेवन से बचना चाहिए और इसके अलावा सावन में बारिश की वजह से किट पतंगे भी बढ़ जाते है जो की इन सब्जियों से चिपटे रहते है, गलती से किया गया उनका सेवन बीमार कर सकता है |

ना खाये बैंगन 


बैंगन ना खाने के पीछे इसका वैज्ञानिक कारण है सावन में माह में कीड़े आदि ज्यादा हो जाते है इस कारण सबसे ज्यादा कीड़े बैगन में ही पाए जाते है इसलिए गलती से कीड़े वाले बैगन का सेवन बीमारी का शिकार बना सकता है | 
  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर