Category Archives:  Spiritual

तुलसी का पौधा करेगा सारी मनोकामनाएँ पूरी व्यवसाय में होगी वृद्धि करने होंगे ये आसान से उपाय, जानिए

Aug 02 2019

Posted By:  Sunny

तुलसी के पौधे का हिन्दू धर्म में बहुत ही महत्व है यह हम सभी जानते है यही वजह है की जो भी हिन्दू धर्म में आस्था रखते है, उनके घर में आपको एक तुलसी का पौधा जरूर मिलेगा, हिन्दू धर्म में तुलसी के महत्व को इसी बात से पहचाना जा सकता है, कि इसे पुराणों में स्वर्ग का पौधा कहा गया है | तुलसी के पौधे की हर घर में पूजा की जाती है, जल चढ़ाया जाता है और भगवान विष्णु की पूजा में तो तुलसी का होना बहुत आवश्यक है, तुलसी के बिना भगवान विष्णु की पूजा अधूरी मानी जाती है | इन सबके अलावा तुलसी के पौधे का वैज्ञानिक दृष्टिकोण से  भी बहुत बड़ा महत्व है, तुलसी के पत्तो में एंटीबायोटिक तत्व पाए जाते है इसी कारण इसका इस्तेमाल दवाइयां बनाने में किया जाते है | एक तुलसी के पौधे का इस्तेमाल कई चीजों में भी किया जाता है, तुलसी के पौधे को मंगल ग्रह से जुड़ा हुआ भी बताया जाता है, इसके साथ ही तुलसी में अग्नि का तत्व भी पाया जाता है, इसी कारण कई प्रकार के धार्मिक चीजे, वास्तु, टोटके आदि में तुलसी का उपयोग किया जाता है क्योंकि तुलसी का पौधा खुशहाली लाने, पैसे की कमी पूरी करने, सुख शांति लाने में काम आता है, आइये जानते है तुलसी से जुड़े कुछ उपाय |

नकारात्मक शक्ति का नाश




तुलसी का पौधा घर में स्थित नकारात्मक शक्तियों के नाश में भी बहुत लाभकारी है, इसके लिए तुलसी के 4-5 पत्ते ले और उन्हें किसी पीपल के पत्तो से बने पात्र में पानी डालकर भिगो कर रख दे, इन्हे 24 घंटो तक पड़ा रहने दे इसके पश्चात इस पानी को अपने घर के मुख्य दरवाजे पर छिड़क दे और साथ ही अपने घर के हर कोने में भी इसके छींटे लगाए, इस उपाय से आपके घर में सभी बुरी शक्त्रियो का नाश होगा और सकारात्मकता का संचार होगा |

बच्चो की जिद कम करे


कई बार ऐसा होता है की घर में जो भी छोटे बच्चे होते है, वे बड़े ही जिद्दी किस्म के हो जाते है वो किसी की बात नहीं सुनते है बस अपनी मनमानी करने में लगे रहते है, ऐसे बच्चो के लिए भी तुलसी का एक उपाय है, इसके लिए आप पूर्व दिशा में स्थित तुलसी के पत्ते अपने बच्चे को खिला दे ऐसा करने से बच्चे की स्वभाव में शांति आएगी और धीरे-धीरे वो आपकी हर बात मानने लगेगा |

मनचाहे विवाह करवाने में उपयोगी 




कई लोगो के मन में इच्छा होती है की उनका विवाह किसी ऐसे इंसान से हो जो हर प्रकार से योग्य हो अगर आप भी अपनी पुत्री का विवाह ऐसे ही किसी व्यक्ति से करवाना चाहते है तो इसके लिए उपाय है की कन्या को कहें की वह रोजाना सुबह तुलसी के पौधे का जलाभिषेक करे और उसके परिक्रमा करे, ऐसा करने से मन की इच्छा जरूर पूरी होगी |

व्यवसाय में वृद्धि


यदि आप अपने व्यवसाय में वृद्धि में करना चाहते है, आप चाहते है की आपका व्यवसाय उन्नति करे तो इसके लिए आप रोज सुबह तुलसी के पौधे पर कच्चे दूध से अभिषेक करे और मिठाई का भोग लगाए और इसके साथ ही एक सुहागन स्त्री को कोई मीठी चीज अवश्य दे ऐसा करने से आपके व्यवसाय में दिन दौगुनी रात चौगनी वृद्धि होगी | 


  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर